Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अक्टूबर-फरवरी में घटा चीनी उत्पादन, पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी गिरावट

अक्टूबर-फरवरी में घटा चीनी उत्पादन, पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी गिरावट

महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन करीब 45 प्रतिशत घटा

Written by: India TV Paisa Desk
Published : March 04, 2020 17:05 IST
Sugar Mill

Sugar Mill

नई दिल्ली: देश में चीनी का उत्पादन चालू गन्ना पेराई सत्र के पांच महीने के दौरान पिछले साल के मुकाबले करीब 22 फीसदी घट गया। चीनी उद्योग का शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में चालू सीजन के दौरान 29 फरवरी तक 194.84 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जोकि पिछले साल की इसी अवधि के उत्पादन के मुकाबले 21.84 फीसदी कम है। चीनी उत्पादन का सत्र अक्टूबर से सितंबर के बीच चलता है। चीनी के कुल उत्पादन में गिरावट की प्रमुख वजह महाराष्ट्र में कम उत्पादन रहा। जहां चीनी का उत्पादन 40 फीसदी से ज्यादा घट गया है।  

चीनी उत्पादन व विपणन वर्ष 2019-20 के पहले पांच महीने के दौरान देशभर की 453 चीनी मिलों में कुल चीनी का उत्पादन 194.84 लाख टन हुआ, वहीं पिछले साल इसी अवधि के दौरान 520 मिलों में चीनी का कुल उत्पादन 249.30 लाख टन हुआ था।

चालू गन्ना पेराई सीजन में 453 चीनी मिलों में उत्पादन शुरू हुआ था जिनमें से 68 मिलों ने उत्पादन बंद कर दिया है। महाराष्ट्र में चीनी का कुल उत्पादन चालू सीजन में 50.70 लाख टन हुआ है जहां पिछले साल इसी अवधि में 92.88 लाख टन हुआ था। प्रदेश की 145 मिलों में से 25 मिलों में उत्पादन बंद हो चुका है। गन्ने की उपलब्धता नहीं होने के कारण इन मिलों ने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है।

देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चालू सीजन में 29 फरवरी तक चीनी का उत्पादन 76.86 लाख टन हुआ है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 73.87 लाख टन हुआ था।

वहीं, कर्नाटक में 29 फरवरी तक चीनी का उत्पादन 32.60 लाख टन हुआ जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान 41.73 लाख टन हुआ था।

इस्मा के अनुसार, इस साल अब तक 35 लाख टन चीनी निर्यात के सौदे हुए हैं जिसमें से 22-23 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement