नई दिल्ली। देश में इस साल गन्ने की ज्यादा पैदावार की वजह से चीनी उत्पादन पिछले साल के मुकाबले काफी आगे चल रहा है। चीनी मिलों के संगठन इंडियन सुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा चीनी वर्ष 2017-18 में 15 दिसंबर तक देशभर में चीनी उत्पादन पिछले साल के मुकाबले करीब 30 प्रतिशत आगे चल रहा है।
ISMA के आंकड़ों के मुताबिक 15 दिसंबर तक देशभर की चीनी मिलों ने कुल 69.40 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है जबकि पिछले साल इस दौरान देश में 53.46 लाख टन चीनी पैदा हो पायी थी। ISMA ने पूरे चीनी वर्ष 2017-18 के दौरान 251 लाख टन चीनी पैदा होने का अनुमान जारी किया है जबकि 2016-17 के दौरान देश में सिर्फ 2013 लाख टन चीनी पैदा हो पायी थी।
ISMA ने कहा कि बाजार में चीनी वर्ष 2018-19 के लिए चीनी उत्पादन के आंकड़े फैलाए जा रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि 2018-19 में जो चीनी पैदा होनी है उसके लिए गन्ने की अभीतक सिर्फ 10-15 प्रतिशत खेती हो पायी है, ऐसे में जो आंकड़े फैलाए जा रहे हैं वह सही नहीं हैं।