Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Lockdown की वजह से महाराष्ट्र से चीनी निर्यात हुआ प्रभावित, 6 माह में हुआ 36 लाख टन का निर्यात

Lockdown की वजह से महाराष्ट्र से चीनी निर्यात हुआ प्रभावित, 6 माह में हुआ 36 लाख टन का निर्यात

ज्यादातर चीनी का इंडोनेशिया और ईरान को निर्यात किया गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 29, 2020 14:06 IST
Sugar export from Maharashtra hit due to coronavirus lockdown
Photo:GOOGLE

Sugar export from Maharashtra hit due to coronavirus lockdown

मुंबई। महाराष्ट्र से चीनी निर्यात पर लॉकडाउन का प्रभाव पड़ रहा है। इस साल जनवरी से जून की अवधि में राज्य से 60 लाख टन निर्यात लक्ष्य के मुकाबले केवल 36 लाख टन चीनी का ही निर्यात किया गया। महाराष्ट्र राज्य सहकारी चीनी कारखाना महासंघ के चेयरमैन जयप्रकाश दांडेगांवकर ने कहा कि कोविड-19 महामारी और उसके बाद लगाए गए लॉकडाउन के कारण निर्यात की प्रक्रिया प्रभावित हुई है।

उन्होंने बताया कि नवंबर 2019 से लेकर जून 2020 तक राज्य में 570 लाख टन गन्ने की पेराई की गई। इससे अब तक 63 लाख टन चीनी का उत्पादन किया गया। दांडेगांवकर ने कहा कि 36 लाख टन चीनी का निर्यात कर लिया गया है। और छह लाख टन के निर्यात के लिए सौदे हुए हैं और इसके लिए चीनी गोदामों से जारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक ज्यादातर चीनी का इंडोनेशिया और ईरान को निर्यात किया गया। एक साल पहले जनवरी से जून अवधि में राज्य में 952 लाख टन गन्ने की पेराई की गई थी और 107 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ था। गन्ने की पेराई आमतौर पर हर साल नवंबर में शुरू होकर मार्च अंत तक चलती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement