नई दिल्ली। नए साल का स्वागत खुशियों से करने के लिए तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 2018 के आखिरी दिन रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की घोषणा की है। ईंधन का बाजार मूल्य कम होने से उस पर टैक्स का भाग घटने से सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 5.91 रुपए की कमी आई है।
देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने अपने एक बयान में कहा है कि 31 दिसंबर 2018 और 1 जनवरी 2019 की मध्यरात्रि से 14.2किलोग्राम के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 494.99 रुपए होगी, जो अभी तक 500.90 रुपए थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब एलपीजी के दाम में कटौती हुई है। 1 दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 6.52 रुपए की कटौती हुई थी। दो बार की कटौती से सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 14.13 रुपए की कमी आ चुकी है।
आईओसी ने कहा कि गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपए की कमी की गई है। कंपनी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों में कमी आने और डॉलर-रुपए एक्सचेंज रेट में सुधार आने से यह कटौती की गई है। गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली में 689 रुपए होगी। इससे पहले 1 दिसंबर को गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 133 रुपए की कटौती की गई थी।
सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर सिलेंडर खरीदना होता है। हालांकि, सरकार एक वित्त वर्ष में एक परिवार को 12 सिलेंडर पर सब्सिडी का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करती है। यह सब्सिडी राशि हर माह बदलती रहती है। जब अंतरराष्ट्रीय कीमत बढ़ती है तो सरकार अधिक सब्सिडी प्रदान करती है और जब कीमतें कम होती हैं तो सब्सिडी कम हो जाती है।