नई दिल्ली। कमजोर होते आर्थिक हालात मोदी सरकार के लिए चुनौती बने हुए हैं और विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरता नजर आता है। लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ही केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है। देश के बिगड़ते आर्थिक हालातों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने तंज भरे लहजे में कहा है कि इस तरह से अर्थव्यवस्था गिराने के लिए भी दिमाग चाहिए।
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल पर व्यंग्य करते हुए लिखा, 'सामान्य तौर पर रिसेशन यानी कि मंदी, महंगाई के साथ नहीं आती है। सामन्यत: मांग में गिरावट आने के बाद वस्तुओं की कीमतें नहीं बढ़ती हैं लेकिन अब भारत की अर्थव्यवस्था में ये सारी खामियां देखने को मिल रही हैं, हालांकि ये बातें मज़ाक में कह रहा हूं लेकिन इस तरह से फेल होने में भी दिमाग लगता है।'
नोट में धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने का भी दिया था अजीबो-गरीब बयान
बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने एक दिन पहले ही डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए पर अजीबो-गरीब बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय करेंसी की स्थिति सुधारने के लिए नोट में धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापी जाए। इंडोनेशिया की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छापने के सवाल पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'इस सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे सकते हैं। हालांकि, जहां तक मेरी बात है, तो मैं इसके पक्ष में हूं। भगवान गणेश बाधाओं को दूर करते हैं। मेरा तो यह कहना है कि धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर बैंक नोट में छापने से भारतीय करेंसी की स्थिति में सुधार हो सकता है। इस पर किसी को बुरा नहीं मानने की जरूरत नहीं है।'