Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला आर्थिक मामलों के सचिव का पद, शक्तिकांत दास के रिटायर होने के बाद रिक्‍त था स्‍थान

सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला आर्थिक मामलों के सचिव का पद, शक्तिकांत दास के रिटायर होने के बाद रिक्‍त था स्‍थान

सुभाष चंद्र गर्ग इससे पहले भी 200-2003 के दौरान आर्थिक मामलों के विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं

Abhishek Shrivastava
Updated on: July 12, 2017 14:34 IST
सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला आर्थिक मामलों के सचिव का पद, शक्तिकांत दास के रिटायर होने के बाद रिक्‍त था स्‍थान- India TV Paisa
सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला आर्थिक मामलों के सचिव का पद, शक्तिकांत दास के रिटायर होने के बाद रिक्‍त था स्‍थान

नई दिल्ली। वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी सुभाष चंद्र गर्ग ने आज आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। यह विभाग वित्‍त मंत्रालय के तहत कार्य करता है। यह पद 31 मई को शक्तिकांत दास के सेवानिवृत्‍त होने के बाद से खाली था। एक जून से लेकर अब तक कॉरपोरेट मामलों के सचिव तपन रे आर्थिक मामलों के विभाग का अतीरिक्त पदभार संभाल रहे थे। सुभाष चंद्र गर्ग इससे पहले भी 2000-2003 के दौरान आर्थिक मामलों के विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

 आर्थिक मामलों के विभाग का सचिव बनने से पहले सुभाष चंद्र गर्ग वॉशिंगटन स्थित वर्ल्ड बैंक में कार्यकारी निदेश के पद पर नियुक्त थे। 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सुभाष चंद्र को प्रशासनिक सेवाओं का करीब 30 साल का अनुभव है। इससे पहले भी वह साल 2000-2003 के दौरान आर्थिक मामलों के विभाग में निदेशक के पद पर नियुक्त रह चुके हैं।
गर्ग राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के लिए विश्‍व बैंक के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि वह शक्तिकांत दास का स्थान लेंगे, जो 31 मई को सेवानिवृत्‍त हो चुके हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement