Story Highlightsइनकम डेक्लेरेशन स्कीम में हुए कई बड़े खुलासेब्लैकमनी मामले में फुटपाथ कारोबारियों के पास मिले करोड़ों रुपएपिछले दो सप्ताह में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारे थे कई जगह छापेनई दिल्ली। ब्लैकमनी मामले को लेकर अभी तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। सरकार की इनकम डेक्लेरेशन स्कीम (IDS) में फुटपाथ कारोबारी भी करोड़पति के रूप में सामने आए हैं। मुंबई और उसके आसपास के इलाके में फुटपाथ पर खाना खिलाने वाले ने करीब 50 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी की घोषणा की है। आपकों बाता दें कि ब्लैकमनी घोषित करने के लिए एक जून से 30 सितंबर 2016 तक इनकम टैक्स डिक्लयरेशन स्कीम 2016 शुरू की थी। जिसमें ब्लैकमनी रखने वाला व्यक्ति अपनी अघोषित इनकम पर 45 फीसदी टैक्स और पेनल्टी देकर, ब्लैकमनी को व्हाइट कर सकता था। इसके तहत व्यक्ति की जानकारी को पब्लिक नहीं किया जाएगा।ये भी पढ़े: सीबीडीटी ने जारी की अधिसूचना, कालेधन की घोषणा करने वालों की जानकारी पूरी तरह रखी जाएगी गोपनीयफुटपाथ कारोबारियों के पास है करोड़ों की ब्लैकमनीएक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की इनकम डेक्लेरेशन स्कीम (IDS) में ऐसे-ऐसे लोगों ने ब्लैक मनी का खुलासा किया है जिनके बारे कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है।IDS में फुटपाथ कारोबारी भी करोड़पति के रूप में सामने आ रहे हैं।इस स्कीम के तहत मुंबई और उसके आसपास के इलाके में फुटपाथ पर खाना खिलाने वाले ने करीब 50 करोड़ रुपये के ब्लैक मनी की घोषणा की है।हाल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक सप्ताह पहले पूरे देश में फुटपाथ वेंडरों पर छापे मारे थे जिसके बाद वेंडरों ने अपनी अघोषित आय की जानकारी जाहिर की।ब्लैक मनी की घोषणा करने वाले फुटपाथ वेंडरों को 22.5 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर देने होंगे।ऐसे पहचानें असली और नकली में फर्कcurrency notesIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV Paisaआयकर विभाग ने हाल में मारे थे कई जगह छापेपिछले दो सप्ताह में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ठाणे में एक मशहूर बडा पाव सेंटर, घाटकोपर का नामी डोसा सेंटर और अंधेरी केफेमस सैंडविच सेंटर और दक्षिण मुंबई में एक जलेबीवाला समेत करीब 200 फुटपाथ वेंडरों पर छापे मारे थे।IDS के तहत घाटकोपर में जूस बेचने वाले एक वेंडर ने 5 करोड़ रुपये कैश और जमीन के दस्तवेजों की जानकारी दी।कुछ अन्य वेंडरों ने 25 लाख से 2 करोड़ रुपये तक की ब्लैक मनी की घोषणा की।IDS के तहत गुरुवार रात तक करीब 40 हजार करोड़ रुपये की ब्लैक मनी की घोषणा हो चुकी थी।इसमें से अकेले मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई से ही 5 हजार करोड़ के ब्लैक मनी की घोषणा हुई।