मुंबई। वैश्विक वृद्धि को लेकर चिंता के बीच दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का असर आज घरेलू बाजार पर भी पड़ा और भारी बिकवाली से निवेशकों की संपत्ति 1.84 लाख करोड़ रुपए घट गई। बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक आज 417.80 अंक या 1.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,062.04 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का यह 16 मई 2014 के बाद न्यूनतम स्तर है। शेयरों में गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,84,086 करोड़ रुपए घटकर 90,64,734 करोड़ रुपए रह गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 125.80 अंक या 1.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,309.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 नुकसान में रहे।
घरेलू फूड रिटेल बाजार 2020 तक होगा 61 लाख करोड़ रुपए के पार
घरेलू फूड रिटेल बाजार के 2020 तक 61 लाख करोड़ रुपए का स्तर पार कर जाने की संभावना है, जो मौजूदा समय में 25 लाख करोड़ रुपए का है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वीके सिंह ने बताया कि प्रणालीगत बदलाव लाने के लिए सरकार की पहल की मदद से भारतीय खुदरा खाद्य बाजार के अगले चार-पांच साल में न केवल दोगुना, बल्कि तिगुना होने की संभावना है। यहां इंडिया फूड फोरम, 2016 में सिंह ने कहा, अगले चार-पांच साल में एक जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे देश की आर्थिक सेहत में बदलाव आएगा। भारत अभी से लेकर अगले पांच साल में विश्व में विकास की दास्तां होगा, क्योंकि निवेशकों के लिए जोखिम, लाभ की तुलना में कम होगा। सिंह ने इंडिया फूड रिपोर्ट, 2016 का विमोचन किया, जिसमें भारतीय फूड रिटेल बाजार के 2017 तक 35.60 लाख करोड़ रुपए और 2020 तक 61 लाख करोड़ रुपए का स्तर पार कर जाने का अनुमान व्यक्त किया गया है। वर्ष 2014 में इस बाजार का आकार 25.12 लाख करोड़ रुपए था।
एक्सिस बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी बढ़ा
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 2,175 करोड़ रुपए रहा है। बैंक ने बुधवार को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,900 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 12,531 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,929 करोड़ रुपए थी। वित्तवर्ष 2015-16 के पहले नौ महीनों में बैंक का शुद्ध मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 6,069 करोड़ रुपए हो गया, जो वर्ष भर पूर्व की समान अवधि में 5,177 करोड़ रुपए था।
टीवीएस ने 200 सीसी की मोटरसाइकिल पेश की, कीमत 89,000 रुपए
टीवीएस मोटर्स ने अपाचे आरटीआर 200 मोटरबाइक पेश की है, जिसकी शुरुआती कीमत दिल्ली में 88,990 रुपए है। महंगे खंड में अपनी बाजार स्थिति सुधारने के लिए कंपनी ने नई मोटरसाइकिल पेश की है। इस मौके पर टीवीएस ने विक्टर को नए रूप में पेश किया। संवाददाता सम्मेलन में टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी के लिए दो मोटरसाइकिल पेश करना महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने दोपहिया उद्योग में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, मेरा इस साल मोटरसाइकिल खंड में बाजार हिस्सेदारी 3.0 फीसदी बढ़ाकर 10 फीसदी करने का लक्ष्य है।
हवाई अड्डा बनाने के लिए चीन देगा नेपाल को 21 करोड़ डॉलर का सस्ता कर्ज
काठमांडू। नेपाल के पोखरा में क्षेत्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए चीन 21 करोड़ डॉलर का सस्ता कर्ज मुहैया कराएगा। नेपाल के अपने विमानन क्षेत्र को विकसित करने के प्रयासों के तहत उसे यह कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है। मधेसियों के आंदोलन के दौरान भारतीय सीमा मार्गों को रोक दिए जाने जैसी स्थिति में यह हवाई अड्डा नेपाल के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। नेपाल के पर्यटन मंत्री आनंद प्रसाद पोखारेल ने कहा कि यदि नेपाल अपनी वायु सेवाओं का विकास विश्वसनीय तरीके से कर पाता है, तो रास्ते रोके जाने की स्थिति में हमें आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।