मुंबई। ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंका और ग्लोबल बाजारों में भारी गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही बड़ी गिरवाट देखी जा रही है।घरेलू शेयर बाजार में आज शुक्रवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा का गोता लगाते हुए 36,664.26 तक गिरा। निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुला और 100 अंकों से ज्यादा लुढ़कर 10,869.80 पर आ गया। आरंभिक कारोबार के दौरान सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स 336.14 अंकों यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 36,682.18 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 104 अंकों यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 10,875.25 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में कमजोरी के साथ 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 36,920.11 पर खुला और और 36,664.26 तक लुढ़क गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,018.32 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी कमजोरी के साथ 10,930.30 पर खुला और 10,935.35 तक उछला, लेकिन जल्द ही नीचे की ओर गोता लगाते हुए 10,869.80 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 10,980 पर बंद हुआ था।
बता दें कि चीन-यूएस के बीच ट्रेड वॉर और बढ़ गया है। अमेरिका आगे भी चीन के और उत्पादों पर ड्यूटी लगाएगा। 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर ड्यूटी लगाई जा सकती है। ये अतिरिक्त ड्यूटी 1 सितंबर से लागू होगी। अब कुल मिलाकर 550 अरब डॉलर के उत्पादों पर ड्यूटी लगेगी। बता दें कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता सितंबर में फिर होनी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ट्रेड वार्ता जारी है, लेकिन इस बीच चीन के उत्पादों पर अतिरिक्त ड्यूटी लगेगी। 1 सितंबर से चीन के 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर अतिरिक्त 10 फीसदी ड्यूटी लगेगी। उन्होंने आगे कहा कि ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव बाचतीच जारी रहने की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में दोनों देशों के रिश्ते बेहद अच्छे होंगे।
अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए
ट्रेड वार तेज होने से अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही है। गुरुवार को डाउ जोंस 280 अंक यानी 1.05 फीसदी फिसलकर बंद हुआ। वहीं, नैसडैक भी 0.79 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ। S&P 500 में 1 फीसदी के करीब गिरावट रही।
डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे फिसला
विदेशी निवेशकों की जारी निकासी के बीच बैंकों एवं आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे फिसलकर 69.32 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा करने के बाद बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 300 अरब डॉलर के आयात पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की गुरुवार को घोषणा की। उन्होंने चीन के ऊपर आरोप लगाया कि वह व्यापार संधि करने के प्रति गंभीर नहीं है। ट्रंप ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि नया अतिरिक्त शुल्क एक सितंबर से प्रभावी होगा। रुपया गुरुवार को 69.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को 1,056.55 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।