नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में बिकवाली की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में भी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं और इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में एक बार फिर से गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को बाजार रिकवरी के साथ बंद हुए थे लेकिन हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को फिर कमजोरी के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1600 प ्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 32500 के नीचे कारोबार करता हुआ देखा गया है वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 442 अंकों की भारी गिरावट के साथ 9512 पर ट्रेड होता हुआ देखा गया है।
कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया के अधिकतर शेयर बाजारों में बिकवाली का माहौल बना हुआ है। इस विश्व-व्यापी महामारी का प्रकोप चीन के बाहर दुनिया के अन्य देशों में गहराता जा रहा है, जिसके चलते वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक सुस्ती फैलने की आशंका बनी हुई है। वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर संशय बढ़ता जा रहा है। हम आपको देंगे शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर का पूरा अपडेट।