मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक की तेजी आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 361.24 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 52,210.72 पर कारोबार कर रहा था, और व्यापक एनएसई निफ्टी 100.25 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 15,676.45 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी टाइटन में रही। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और इंफोसिस में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर एनटीपीसी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज, एसबीआई और सन फार्मा लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 85.40 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,849.48 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 1.35 अंक या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,576.20 पर बंद हुआ। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 फीसदी बढ़कर 71.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
सेबी ने एसमएस एलर्ट के लिये और समय दिया
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को आईपीओ के दौरान आवेदन किये गये शेयरों और आवंटित शेयरों को लेकर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के तहत एसमएस एलर्ट से संबंधित दिशानिर्देश के क्रियान्वयन को लेकर और समय दे दिया। साथ ही यूपीआई प्रणाली के जरिये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के संदर्भ में स्वचालित वेब पोर्टल स्थापित करने की समयसीमा भी बढ़ा दी गयी है। संबंधित पक्षों ने नियामक से संपर्क कर कोविड महामारी के कारण अनिश्चितता का हवाला देते हुए प्रणाली में बदलाव को लेकर अतिरिक्त समय मांगा था। सेबी ने एक परिपत्र में कहा कि स्वचालित वेब पोर्टल के लिये नये विधान अब एक अक्टूबर, 2021 से अस्तित्व में आएंगे जबकि एसएमएस एलर्ट से संबंधित नियम एक जनवरी, 2022 से प्रभाव में आएंगे।