मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तंबाकू कंपनी आईटीसी के झटके के बाद बुधवार को फार्मा यानी दवाई कंपनियों ने संभाला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निप्टी फिर से पटरी पर लौटते दिखे। बुधवार को सेंसेक्स 244 प्वाइंट की तेजी के साथ 31,955 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 72 प्वाइंट बढ़कर 9,899 के स्तर पर बंद हुआ।
मंगलवार को तंबाकू कंपनी आईटीसी में भारी गिरावट देखने को मिली थी जिस वजह से पूरा शेयर बाजार टूटा था, लेकिन बुधवार को आईटीसी के शेयर में भी 2.6 फीसदी की रिकवरी देखी गई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आईटीसी का शेयर 291.95 के स्तर पर बंद हुआ।