नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में प्रमुख इंडेक्स पिछले बंद स्तरों के करीब बंद हुए हैं। हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में तेज रिकवरी देखने को मिली, और निचले स्तरों पर आई खरीद की मदद से बाजार ने शुरुआती कारोबार में दर्ज हुआ अधिकांश नुकसान रिकवर कर लिया। आज के कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तरों से करीब 700 अंक सुधर कर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 64 अंक की गिरावट के साथ 48719 के स्तर पर और निफ्टी 3 अंक की बढ़त के साथ 14634 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है।
कैसा रहा आज का कारोबार
सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट के साथ शुरुआत देखने को मिला थी। सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 48028 के स्तर पर पहुंच गया जो कि पिछले बंद स्तर से 754 अंक नीचे था। हालांकि कारोबार के अंत में इंडेक्स एक बार हरे निशान में आया और 48863 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यानि कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली।
कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन
सोमवार के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर में 1.1 प्रतिशत और ऑटो सेक्टर में 0.23 प्रतिशत की बढ़त रही है। दूसरी तरफ बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और निजी सेक्टर के बैंकों में 1.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।