नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 433 अंक की गिरावट के साथ 59,919.69 के स्तर पर और निफ्टी 143.6 अंक की गिरावट के साथ 17874 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज हुआ। वहीं सरकारी बैंकों में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली।
कारोबार के दौरान अधिकांश सेक्टर इंडेक्स में नुकसान दर्ज हुआ। मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल सेक्टर इंडेक्स में आज 0.36 प्रतिशत की बढ़त रही, वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर 0.26 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। दूसरी तरफ रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में आज 2.33 प्रतिशत की गिरावट रही है। सरकारी बैंकों का इंडेक्स 1.84 प्रतिशत, फार्मा सेक्टर इंडेक्स 1.39 प्रतिशत, बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 1.19 प्रतिशत, ऑटो सेक्टर इंडेक्स 1.18 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर 1.25 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस सेक्टर इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। कारोबार के दौरान छोटे स्टॉक्स में ज्यादा नुकसान देखने को मिला। निफ्टी में 0.8 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले स्मॉलकैप 50 में 1.14 प्रतिशत की गिरावट रही।
निफ्टी में शामिल स्टॉक्स में 41 आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 5 स्टॉक में 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है और किसी भी स्टॉक में 3 प्रतिशत से ज्यादा की नुकसान नहीं दर्ज हुआ।। सबसे ज्यादा गिरने वालों में एसबीआई 2.77 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.57 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ 2.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाला स्मॉलकैप 50 में शामिल 50 स्टॉक्स में से भी 41 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हालांकि यहां 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट वाले स्टॉक्स की संख्या 16 रही। वहीं 8 स्मॉलकैप स्टॉक 3 प्रतिशत से ज्यादा, 3 स्टॉक 4 प्रतिशत से ज्यादा और एक स्टॉक 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ।