नई दिल्ली। 3 दिन की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है। मेटल सेक्टर और दिग्गज शेयरों में आई खरीद की मदद से आज सेंसेक्स 639 अंक की बढ़त के साथ 52837 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 192 अंक की बढ़त के साथ 15824 के स्तर पर बंद हुआ। बीते 3 दिन मे सेंसेक्स 950 अंक से ज्यादा गिरावट दर्ज कर चुका था, जिसमें से आज इंडेक्स ने काफी नुकसान की भरपाई कर ली।
कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार में आज के कारोबार में शुरुआत से ही बढ़त का रुख देखने को मिला है। कारोबार के दौरान इसमें लगातार मजबूती रही और इंडेक्स अपने दिन के ऊपरी स्तरों के करीब ही बंद हुए। आज सेंसेक्स 52867 के दिन के ऊपरी स्तरों पर पहुंचा है, जो कि पिछले बंद स्तर के मुकाबले 670 अंक ज्यादा रहा है। आज के कारोबार में 459 स्टॉक दिन के ऊपरी स्तरों पर पहुंचे। आज की बढ़त के साथ बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 234 लाख करोड़ रुपये के स्तर के करीब पहुंच गया।
क्यों आई बाजार में बढ़त
आज की बढ़त के लिये विदेशी बाजारों से मिले संकेत और दिग्गज शेयरों में बढ़त प्रमुख वजह रही। आज एशियाई बाजारों में बढ़त का रुख रहा। वहीं यूरोपियन बाजारों में भी शुरुआती बढ़त दर्ज हुई। सकारात्मक संकेतों की वजह से बाजार मे खरीदारी का रुख देखने को मिला। दिग्गज शेयरों में शामिल इंफोसिस 2.76 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.24 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.27 प्रतिशत, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 43 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 14 स्टॉक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में जेएसडब्लू स्टील 5.87 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 5.41 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 4.16 प्रतिशत, भारती एयरटेल 4.16 प्रतिशत और टाटा स्टील 3.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन
आज के कारोबार में चौतरफा बढ़त देखने को मिली है। सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर मे देखने को मिली है। इंडेक्स आज 3.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। रियल्टी सेक्टर में 1.72 प्रतिशत, आईटी सेक्टर में 1.76 प्रतिशत, एनर्जी सेक्टर में 1.49 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में 1.27 प्रतिशत, बैंकिंग सेक्टर में 0.82 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: IPO से हो रहा लोगों को मोटा मुनाफा, अगले हफ्ते मिलेगा कमाई का एक और मौका