नये रिकॉर्ड स्तर पर बाजार
आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 58,777.06 का और निफ्टी ने 17,532.70 का दिन का उच्चतम स्तर दर्ज किया जो कि प्रमुख इंडेक्स के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर भी रहे हैं। आज के कारोबार में सुबह से ही बढ़त का रुख बना हुआ है, और कारोबार के अंत में बढ़त और मजबूत हुई है। आज की बढ़त के साथ बीएसई पर लिस्ट सभी कंपनियों का बाजार मूल्य 259.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सितंबर में अब तक करीब 10 लाख करोड़ रुपये की बढ़त
सितंबर के पहले 15 दिन में बीएसई पर लिस्ट हुई कंपनियों का बाजार मूल्य करीब 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। अगस्त के अंत तक ये आंकड़ा 250.02 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था। यानि बीते 15 दिन में बीएसई पर निवेशकों की दौलत 9.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी है। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में बाजार मूल्य 204.3 लाख करोड़ से बढ़कर 260 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंच गया है। यानि करीब 6 महीने में निवेशकों का बीएसई लिस्टेड कंपनियों में निवेश का कुल मूल्य बढ़कर 56 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है।