नई दिल्ली। मेटल और आईटी सेक्टर में आई तेजी की मदद से घरेलू शेयर बाजार आज एक बार फिर रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 308 अंक की बढ़त के साथ 48177 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 114 अंक की बढ़त के साथ 14133 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली।
कैसा रहा आज का कारोबार
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई, हालांकि रिलायंस इंडस्ट्री के द्वारा एग्री सेक्टर को लेकर आई सफाई के बाद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली जिसका असर पूरे बाजार पर पड़ा। हालांकि निचले स्तरों पर एक बार फिर खरीद से बाजार और रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर दोनो ही हरे निशान में आ गए। दोबारा आई खरीद की मदद से सेंसेक्स अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 48220 का नया ऑल टाइम हाई लेवल बनाया, वहीं निफ्टी 14147.95 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
कहां हुआ निवेशकों को फायदा और कहां नुकसान
आज के कारोबार में मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। सेक्टर इंडेक्स 5.09 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। आईटी सेक्टर में 2.67 फीसदी और ऑटो सेक्टर में 1.57 फीसदी की बढ़त रही है। एनर्जी सेक्टर इंडेक्स 1.18 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। दूसरी तरफ निजी क्षेत्र के बैंकों के इंडेक्स में 0.09 फीसदी का नुकसान रहा। हालांकि सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त से पूरा बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स सिर्फ 0.04 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ।
वहीं निफ्टी में शामिल 37 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं, इसमें से 18 स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। सबसे ज्यादा बढ़त वाले स्टॉक में टाटा स्टील 8.37 फीसदी, हिंडाल्को 6.9 फीसदी और आयशर मोटर्स 4.34 फीसदी बढ़कर बंद हुए।