Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्टरलाइट टेक चालू वित्त वर्ष में 300 से 400 लोगों को रोजगार देगी

स्टरलाइट टेक चालू वित्त वर्ष में 300 से 400 लोगों को रोजगार देगी

कंपनी आप्टिकल फाइबर और केबल समेत नेटवर्क डिजाइन से जुड़ी

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 23, 2020 17:06 IST
Sterlite Technologies to hire 400 professionals in FY21
Photo:GOOGLE

Sterlite Technologies to hire 400 professionals in FY21

नई दिल्ली। डिजिटल नेटवर्क समाधान देने वाली स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज चालू वित्त वर्ष में करीब 300 से 400 पेशेवरों की नियुक्ति करेगी। कंपनी 5जी और वायरलेस क्षेत्र में वृद्धि तथा अपने सेवा कारोबार को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिये नये पेशेवरों की नियुक्ति कर रही है। कंपनी के सीईओ आनंद अग्रवाल ने कहा कि कंपनी जरूरी अनुभव रखने वाले पेशेवरों के अलावा इन क्षेत्रों के लिये नये लोगों (फ्रेशर्स) को भी नियुक्त करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम वायरलेस और 5 जी क्षेत्र में अपनी स्थित मजबूत कर रहे हैं। इन क्षेत्रों के लिये हम नियुक्ति जारी रखेंगे।’’ कंपनी की अपने सेवा कारोबार को वैश्विक स्तर पर ले जाने की योजना है और वह उसके लिये भी नये लोगों की नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है। अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम रणनीतिक रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हम अर्थव्यवस्था में वर्तमान नरमी या कोविड-19 का जो भी असर हो रहा है, उससे अपनी दीर्घकालिक रणनीतिक रूपरेखा को प्रभावित नहीं होने दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज चालू वित्त वर्ष में 300 से 400 लोगों की नियुक्ति की उम्मीद कर रही है। कंपनी अपने सेवा कारोबार को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिये संरचनात्मक रुख अपनाएगी।

फिलहाल स्टरलाइट टेक अपने उत्पाद फाइबर और केबल दुनिया के अन्य देशों में बेचती है। अग्रवाल ने कहा, ‘‘सेवा कारोबार के लिये हम अबतक भारतीय बाजार पर ध्यान दे रहे हैं। हम रक्षा, दूरसंचार, स्मार्ट सिटी और ग्रामीण ब्रॉडबैंड के लिये परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की इस साल सेवा कारोबार के लिये अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस्तक देने की योजना है। कंपनी इसके लिये उन ग्राहकों को जोड़ना शुरू कर चुकी है जो उसके उत्पाद खरीदते हैं। अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम संरचनात्मक रुख अपनाएंगे। हम पहले वैश्विक सेवा अनुबंध हासिल करंगे और उसके हिसाब से नियुक्ति योजना को अमल में लाएंगे।’’ सेवा कारोबार में परियोजना डिजाइन, पूरे नेटवर्क का एकीकरण के साथ परिचालन एवं रखरखाव शामिल हैं। पुणे की कंपनी आप्टिकल फाइबर और केबल समेत नेटवर्क डिजाइन आदि से जुड़ी है। कंपनी के भारत, इटली, चीन और ब्राजील में फाइबर और केबल विनिर्माण संयंत्र हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement