Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जानकारी: देश में सबसे ज्यादा और सबसे कम ATM किस राज्य में, जानिए RBI के आंकड़े

जानकारी: देश में सबसे ज्यादा और सबसे कम ATM किस राज्य में, जानिए RBI के आंकड़े

देश में सबसे ज्यादा ATM सरकारी बैंकों के हैं, और ज्यादातर ATM शहरी इलाकों में हैं, भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी निकलकर आई है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : March 12, 2018 10:15 IST
ATMs
States with highest and lowest ATMs

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे डीजिटल हो रही है लेकिन ज्यादातर लेनदेन अब भी कैश में ही होता है और कैश की इस मांग को देशभर में पूरा करने के लिए देश में काम कर रहे सभी सरकारी, निजी और विदेशी बैंकों ने देशभर में अपनी ATM मशीनों का जाल फैला रखा है। इन बैंकों के अलावा कई ऐसी कंपनियां भी जो बैंकिंग का काम तो नहीं करती लेकिन उन्हें ATM चलाने का अधिकार है।

सरकारी और प्राइवेट बैंकों के कितने ATM

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2017 के अंत तक देशभर में कुल 2,21,658 ATM मशीनें दर्ज की गई हैं जिनमें 1,46,301 मशीनें सरकारी बैंकों की हैं जबकि 50628 मशीनें देश के प्राइवेट बैंकों की हैं। इसके अलावा करीब 933 ATM मशीनें विदेशी बैंकों ने भी लगाई हुई है और ऐसी कंपनियां जो बैंकिंग का काम तो नहीं करती लेकिन ATM लगाती हैं उनकी 14,796 मशीनें दिसंबर अंत तक दर्ज की गई हैं।

शहरी और ग्रामीण इलाकों में कितने ATM

RBI के आंकड़ों के मुताबिक कुल 2,21,658 ATM मशीनों में से मेट्रो शहरों में 60643 मशीनें हैं, इसके बाद मेट्रो शहरों को छोड़ अन्य बड़े शहरों में 59,134, सेमी अर्बन इलाकों में 61314 और ग्रामीण इलाकों में 40567 मशीनें लगाई गई हैं।

सबसे ज्यादा और सबसे कम ATM वाले राज्य

राज्यों के लिहाज से देखा जाए तो देश में सबसे ज्यादा ATM महाराष्ट्र में हैं, RBI के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर अंत तक महाराष्ट्र में 25662 मशीनें दर्ज की गई हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडू में 25148, तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 19855, चौथे नंबर पर कर्नाटक में 17683 और पांचवें नंबर पर गुजरात में 11914 ATM मशीनें दर्ज की गई हैं। देश में सबसे कम ATM मशीनें केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप में हैं जहां सिर्फ 15 मशीनें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा दमन द्वीव में 98, अंडमान में 116, दादर नगर हवेली में 119 और मिजोरम में 171 मशीनें दर्ज की गई हैं।

ATMs

States with highest and lowest ATMs

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement