Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जीएसटी को लेकर सकारात्मक विरोध, राज्य टैक्स अधिकारियों ने रविवार को भी किया काम

जीएसटी को लेकर सकारात्मक विरोध, राज्य टैक्स अधिकारियों ने रविवार को भी किया काम

जीएसटी टैक्स विरोध के लिए सकारात्मक रास्ता अपनाते हुए विभिन्न राज्य सरकारों के साथ काम कर रहे कर अधिकारियों ने आज छुट्टी के दिन भी काम किया।

Dharmender Chaudhary
Updated : November 20, 2016 18:41 IST
जीएसटी को लेकर सकारात्मक विरोध, राज्य टैक्स अधिकारियों ने रविवार को भी किया काम
जीएसटी को लेकर सकारात्मक विरोध, राज्य टैक्स अधिकारियों ने रविवार को भी किया काम

नई दिल्ली। विरोध के लिए सकारात्मक रास्ता अपनाते हुए विभिन्न राज्य सरकारों के साथ काम कर रहे टैक्स अधिकारियों ने आज छुट्टी के दिन भी काम किया। अधिकारी जीएसटी व्यवस्था के तहत टैक्स प्रशासन में उचित हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं।

एआईसीसीटीए विरोध का किया था आह्वान 

  • ऑल इंडिया कॉन्फेडरेशन ऑफ कमर्शियल टैक्सेस एसोसिएशन (एआईसीसीटीए) ने रविवार को भी काम कर सकारात्मक तरीके से विरोध का आह्वान किया था।
  • एसोसिएशन का दावा है कि 36,000 से अधिक राजपत्रित अधिकारी और करीब दो लाख तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उसके सदस्य हैं।
  • एआईसीसीटीए के आह्वान पर उत्तराखंड कमर्शियल टैक्स सर्विस एसोसिएशन और अन्य राज्य के इसी प्रकार के अन्य राज्यों के एसोसिएशन ने साप्ताहिक अवकाश के दौरान काम कर अपना विरोध जताया।
  • उत्तराखंड कमर्शियल टैक्स सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि कम-से-कम 15 राज्यों में उल्लेखनीय संख्या में कर्मचारी आम काम पर आएं।

एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि यह कदम जीएसटी व्यवस्था में उपयुक्त अधिकार को लेकर एआईसीसीटीए के अंतर्गत राज्य वाणिज्यिक कर विभागों के लगातार विरोध का हिस्सा है।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे GST का भुगतान

  • वस्तु एवं सेवा कर (GST) प्रणाली के लिए एक नया और सुगम ऑनलाइन पोर्टल मंगलवार को शुरू हो गया है।
  • इसमें क्रेडिट-डेबिट कार्डों और अन्य तरीकों से कर-भुगतान करना और रिटर्न फाइल करना आसान हो सकेगा।
  • जीएसटी प्रणाली के संचालन के लिए करीब 60 प्रतिशत सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement