Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. State Bank Of India ने बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन पर लगाया सर्विस चार्ज

State Bank Of India ने बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन पर लगाया सर्विस चार्ज

State Bank Of India सहित दूसरे बड़े बैंक जल्‍द ही नए सर्विस चार्ज जोड़ने की तैयारी में हैं। एसबीआई एक जून से अपने सर्विस चार्ज में चेंजेस करने जा रहा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 01, 2016 16:52 IST
State Bank Of India ने बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन पर लगाया सर्विस चार्ज, दूसरे बैंकों ने भी शुरू की तैयारी
State Bank Of India ने बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन पर लगाया सर्विस चार्ज, दूसरे बैंकों ने भी शुरू की तैयारी

नई दिल्ली। अब जल्‍द ही बैंकिंग सर्विस का इस्‍तेमाल करना महंगा पड़ सकता है। SBI सहित देश के दूसरे बड़े बैंक जल्‍द ही नए सर्विस चार्ज जोड़ने की तैयारी में हैं। इस मामले में सबसे पहली घोषणा सबसे बड़े बैंक State Bank Of India (एसबीआई) की ओर से आई है। एसबीआई एक जून से अपने सर्विस चार्ज में चेंजेस करने जा रहा है।

ये होंगे नए सर्विस चार्ज

इस नए नियम के अनुसार, State Bank Of India सेविंग बैंक और करंट अकाउंट होल्डर किसी भी ब्रांच में एक दिन में 50 हजार रुपये तक कैश बिना कोई सर्विस चार्ज चुकाए जमा कर सकेंगे। मौजूदा समय में कोई भी अकाउंट होल्डर एक लाख रुपये तक बिना किसी सर्विस चार्ज के जमा करा सकता है। 50 हजार  से ज्यादा कैश जमा करने पर प्रति हजार रुपये पर 30 पैसे और सर्विस चार्ज भुगतान करना पड़ेगा। इस सर्विस चार्ज को बैंक तय करेंगे। इसके अलावा नॉन होम ब्रांच में एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपये ही जमा किए जा सकेंगे।

तस्वीरों की मदद से कीजिए असली-नकली नोट की पहचान

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

दूसरे बैंक भी बढ़ा सकते हैं दरें

State Bank Of India के आला आधिकारियों का कहना है कि ऐसा करना बैंक के लिए जरूरी है। जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस फैसले के बाद दूसरे अन्य बैंक भी यही कदम उठाएंगे। मई के दूसरे हफ्ते में बैठक के बाद ज्यादातर बैंक इसकी घोषणा कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement