Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI ने FD की दरों में किया बदलाव, ज्यादा अवधि पर ज्यादा और कम अवधि पर कम ब्याज

SBI ने FD की दरों में किया बदलाव, ज्यादा अवधि पर ज्यादा और कम अवधि पर कम ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है, बैंक ने अधिकतर लंबी अवधि की जमा योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाई है और छोटी अवधि की जमा योजनाओं पर दर घटाई है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: July 30, 2018 15:43 IST
State Bank of India revised domestic term deposit rates from July 30th- India TV Paisa

State Bank of India revised domestic term deposit rates from July 30th

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मध्यम से लंबी अवधि के लिए किए जाने वाले फिक्स डिपॉजिट (FD) या डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है। सोमवार को SBI की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक FD पर दिए जाने वाले ब्याज की दरों में हुआ बदलाव आज यानि 30 जुलाई से लागू हो गया है। SBI के इस बदलाव से साफ है कि छोटे डिपॉजिट पर ब्याज की दर को बढ़ाया गया है जबकि बड़े डिपॉजिट पर छोटी अवधि के लिए ब्याज की दर घटाई गई है और लंबी अवधि के लिए बढ़ाई गई है।

1 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट पर ब्याज

SBI के मुताबिक 1 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट की 1 साल से नीचे की जमा योजनाओं में किसी तरह का बदलाव नहीं है जबकि 1 साल से ऊपर की सभी जमा योजनाओं पर ब्याज की दर 5 बेसिस प्वाइंट से लेकर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया गया है। सामान्य नागरिकों के लिए 1-2 साल की जमा योजना पर ब्याज की दर को 6.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.70 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.20 प्रतिशत किया गया है। 1 करोड़ रुपए से कम की फिक्स डिपॉजिट जमा योजनाओं पर ब्याज की दर में हुआ बदलाव इस तरह से है।

State Bank of India revised domestic term deposit rates from July 30th

State Bank of India revised domestic term deposit rates from July 30th

1-10 करोड़ रुपए के डिपॉजिट पर ब्याज

SBI ने 1 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट में 2 साल से नीचे की सभी अवधियों के लिए ब्याज की दर में 30 बेसिस प्वाइंट से लेकर 45 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है और 3 साल से ऊपर की जमा योजनाओं के लिए ब्याज की दर में 15 बेसिस प्वाइंट से लेकर 60 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। 1-10 करोड़ रुपए की जमा योजनाओं के लिए ब्याज की दर में हुआ बदलाव इस तरह से है...

State Bank of India revised domestic term deposit rates from July 30th

State Bank of India revised domestic term deposit rates from July 30th

10 करोड़ रुपए से ऊपर के डिपॉजिट पर ब्याज

SBI ने जिस तरह से 1-10 करोड़ रुपए की जमा योजनाओं में बदलाव किया है उसी तरह 10 करोड़ रुपए से ऊपर की जमा योजनाओं पर भी ब्याज दर में बदलाव किया है जो इस तरह से है...

State Bank of India revised domestic term deposit rates from July 30th

State Bank of India revised domestic term deposit rates from July 30th

RBI की बैठक आज से

ब्याज दरों को प्रभावित करने वाली मुख्य पॉलिसी दरों को बढ़ाने या घटाने को लेकर आज से भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की 3 दिन चलने वाली बैठक शुरू होने जा रही है। बुधवार को RBI की तरफ से बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी। लेकिन RBI की पॉलिसी से पहले ही SBI ने ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement