Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एसबीआई ने लॉन्च की सिर्फ सैलरी वालों के लिए नई होम लोन स्कीम, मिलेगा ज्यादा लोन

एसबीआई ने लॉन्च की सिर्फ सैलरी वालों के लिए नई होम लोन स्कीम, मिलेगा ज्यादा लोन

एसबीआई ने नई होम लोन स्कीम लॉन्च की है। यह सिर्फ सैलरी वालों के लिए है। इसके तहत यंग वर्किंग प्रोफेशनल्स अधिक लोन सहमति कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Dharmender Chaudhary
Published : February 02, 2016 13:02 IST
एसबीआई ने लॉन्च की सिर्फ सैलरी वालों के लिए नई होम लोन स्कीम, मिलेगा ज्यादा लोन
एसबीआई ने लॉन्च की सिर्फ सैलरी वालों के लिए नई होम लोन स्कीम, मिलेगा ज्यादा लोन

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नई होम लोन स्कीम लॉन्च की है, ये स्कीम सिर्फ सैलरी पाने वालों के लिए है। इसके तहत यंग वर्किंग प्रोफेशनल्स अधिक लोन सहमति कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। फ्लेक्सीपे नाम से शुरु हुई स्कीम में ईएमआई कम होगी साथ ही पहले 3 से 5 साल तक सिर्फ ब्याज भुगतान की छूट भी है।

सामान्य के मुकाबले अधिक रकम मिल पाएगी

एसबीआई के एमडी वीजी कन्नन ने कहा कि इस योजना एसबीआई फ्लेक्सीपे होम लोन के तहत अतिरिक्त कर्ज राशि ग्राहकों के लिए मददगार होगी। इस योजना के तहत स्थगन (प्री ईएमआई) अवधि में केवल ब्याज भुगतान का विकल्प होगा। यह अवधि 3 से पांच साल की होगी। इस स्कीम में सामान्य के मुकाबले ज्यादा रकम मिल पाएगी। युवा प्रोफेशनल ज्यादा लोन ले पाएंगें।

प्री-पेमेंट से पहले इन फायदे और नुकसान पर जरूर डालें नजर

घर खरीदते वक्‍त हमें बिल्डर से चाबी तो पजेशन के वक्‍त ही मिल जाती है। लेकिन घर वास्तव में हमारा तभी बनता है जब हम बैंक को होम लोन की पूरी किश्तें चुका कर लोन के पूरे अमाउंट की भरपाई कर देते हैं। हम 25 से 30 साल तक का समय लगता है। ब्याज दरों से ईएमआई के बढ़ते बोझ को प्री-पेमेंट से कुछ कम किया जा सकता है। अक्‍सर हम सोचते हैं कि प्री-पेमेंट कर कर्ज के इस जंजाल से बाहर निकल आएं। लेकिन कई बार ऐसा करना भी हमारे लिए भारी पड़ जाता है। बैंक इसके लिए प्री पेमेंट चार्ज लेते हैं, साथ ही हमें इनकम टैक्‍स में छूट मिल रही होती है, वह भी समाप्त हो जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement