Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्टार्टअप विलेज ने की फेसबुक से साझेदारी, वर्चुअल रियल्टी में भारतीयों को करेंगे प्रशिक्षित

स्टार्टअप विलेज ने की फेसबुक से साझेदारी, वर्चुअल रियल्टी में भारतीयों को करेंगे प्रशिक्षित

स्टार्टअप विलेज कलेक्टिव (एसवी डॉट सीओ) ने युवाओं को इसका कौशल सिखाने के लिए सोशल नेटवर्क कंपनी फेसबुक के साथ साझेदारी की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 15, 2017 13:33 IST
facebook- India TV Paisa
facebook

नयी दिल्ली मनोरंजन की दुनिया में वर्चुअल रियल्टी तकनीक की प्रगति और इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए स्टार्टअप विलेज कलेक्टिव (एसवी डॉट सीओ) ने युवाओं को इसका कौशल सिखाने के लिए सोशल नेटवर्क कंपनी फेसबुक के साथ साझेदारी की है। स्टार्टअप विलेज कलेक्टिव की एक विज्ञप्ति के अनुसार स्टार्टअप विलेज ने फेसबुक के स्कूल ऑफ इनोवेशन इंडिया के साथ साझेदारी की है। यहां उन्हें भविष्य के उत्पादों के बारे में सीखने और इन्हें बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक चुनने और सीखने का मौका दिया जाएगा।

इसके तहत सबसे पहले भारत की युवा प्रतिभाओं को उनके वर्चुअल रियल्टी विचार को वैश्विक स्तर पर बिक्री योग्य उत्पादों और सेवाओं में बदलने का मंच प्रदान किया जाएगा। करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा। स्टार्टअप विलेज के चेयरमैन संजय विजयकुमार ने कहा, “वर्चुअल रियल्टी और इसके अनुप्रयोग उद्योग नई पीढ़ी की उभरती तकनीक है। पर इसका विश्व में आज कोई स्थापित कारोबारी मॉडल, उत्पाद या बाजार नहीं है। बड़ी कंपनियों और विकास के चरण में चल रहीं स्टार्टअप कंपनियों के अलावा हम इंजीनियरिंग कॉलेजों के युवा प्रौद्योगिकी उत्साहियों को शुरुआती दौर में ही इस नई प्रौद्योगिकी से रूबरू कराना चाहते हैं। फेसबुक ने भारतीय कॉलेजों में नई प्रौद्योगिकी के साथ काम कर रहे 18-22 साल की युवा प्रतिभाओं की क्षमता को पहचाना है और हमें इनके साथ भागीदारी करने में खुशी है।”

फेसबुक की टीम स्टार्टअप विलेज के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अमेरिका में अन्वेषी दौरे पर जाने वाले युवा स्टार्टअप प्रवर्तकों की मदद करेगी। स्टार्टअप विलेज कलेक्टिव इंजीनियरों, कलाकारों, डिजाइनरों, वैज्ञानिकों, तकनीकी निदेशकों, संगठनों और सरकारों साझा समूह है । यह एक डिजिटल इन्क्यूबेटर की तरह काम करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement