नई दिल्ली। स्टार्टअप इंडिया राज्यों का सम्मेलन आज नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। स्टार्टअप इंडिया की पहल पर काम करने वाले मंत्रालय और विभाग भी स्टार्टअप इंडिया कार्य योजना के कार्यान्वयन और इसे आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा करेंगे। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) आज एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन करेंगी। यह सम्मेलन स्टार्टअप इंडिया पहल के बारे में की गई प्रगति, नीतियों और अच्छी प्रक्रियाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए सभी राज्यों के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
सम्मेलन में तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, केरल और कर्नाटक की राज्य सरकारें स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उनके राज्यों द्वारा की गई पहलों को प्रस्तुत करेंगी। राज्यों के अलावा स्टार्टअप, निवेशक, इन्क्यूबेटर्स और स्टार्टअप से संबंधित भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभाग स्टार्टअप इंडिया पहल के विभिन्न पहलुओं और समग्र रूप से स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में अलग पैनल चर्चा का हिस्सा होंगे।
स्टार्टअप्स अपनी विकास कहानियों और सरकार से अपनी उम्मीदों को साझा करेंगे, वहीं निवेशक स्टार्टअप जीवन चक्र के विभिन्न चरणों में धन की पहुंच के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। स्टार्टअप के लिए बुनियादी ढांचा, सलाह और सहायता उपलब्ध कराने के ढांचे और प्रतिरूपों के बारे में चयनित इन्क्यूबेटरों का एक पैनल विचार-विमर्श करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल की घोषणा की थी। इस पहल का उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना और स्टार्टअप के विकास के अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करके नवाचार को बढ़ावा देना है।
केंद्र सरकार ने 16 जनवरी, 2016 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ‘स्टार्टअप इंडिया’ आंदोलन की शुरुआत की थी। स्टार्टअप इंडिया की कार्य योजना का प्रधानमंत्री ने अनावरण किया था। इस कार्य योजना में भारत में स्टार्टअप के विकास के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के सृजन का उल्लेख है।
यह भी पढ़ें- नीति आयोग की संचालन समिति की बैठक 30 जुलाई को, राज्यों से पूरे सहयोग की अपील कर सकते हैं मोदी
यह भी पढ़ें- बीमार कंपनी को बेचने की तैयारी में सरकार, पीएमओ ने नीति आयोग को दिया योजना बनाने का आदेश