Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एसटी टेलीमीडिया खरीदेगी टाटा कॉम के डाटा केंद्र कारोबार में 74 फीसदी हिस्सेदारी, 3150 करोड़ रुपए में होगा सौदा

एसटी टेलीमीडिया खरीदेगी टाटा कॉम के डाटा केंद्र कारोबार में 74 फीसदी हिस्सेदारी, 3150 करोड़ रुपए में होगा सौदा

सिंगापुर टेक्नोलॉजीज (एसटी) टेलीमीडिया भारत और सिंगापुर में टाटा कम्यूनिकेशंस के डाटा सेंटर कारोबार की 74 फीसदी हिस्सेदारी करीब 3,150 करोड़ रुपए में खरीदेगी

Abhishek Shrivastava
Updated on: May 19, 2016 15:11 IST
एसटी टेलीमीडिया खरीदेगी टाटा कॉम के डाटा केंद्र कारोबार में 74% हिस्सेदारी, 3150 करोड़ रुपए में होगा सौदा- India TV Paisa
एसटी टेलीमीडिया खरीदेगी टाटा कॉम के डाटा केंद्र कारोबार में 74% हिस्सेदारी, 3150 करोड़ रुपए में होगा सौदा

नई दिल्ली। सिंगापुर टेक्नोलॉजीज टेलीमीडिया भारत और सिंगापुर में टाटा कम्यूनिकेशंस के डाटा सेंटर कारोबार की 74 फीसदी हिस्सेदारी करीब 3,150 करोड़ रुपए में खरीदेगी। टाटा कम्यूनिकेशंस ने एक बयान में कहा कि इस सौदे में टाटा कम्यूनिकेशंस के भारत में 14 डाटा केंद्र और सिंगापुर के तीन केंद्र शामिल हैं। दोनों पक्ष उपभोक्ताओं के लिए सेवा बरकरार रखने और कर्मचारी को जोड़े रखने के लिए मिलकर काम करेंगे।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डाटा सेंटर्स भारत और सिंगापुर में टाटा कम्यूनिकेशंस के डाटा सेंटर्स कारोबार में 74 फीसदी बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी। टाटा कम्यूनिकेशंस प्रमुख शेयरधारक बनी रहेगी और उसके पास कारोबार में शेष 26 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।

AJIO और Abof की तरह ही टाटा लॉन्च करेगा CliQ, खरीद सकेंगे कपड़े, इलेक्ट्रोनिक और फुटविटर

सिंडिकेट बैंक चालू वित्त वर्ष में जुटाएगा 4,300 करोड़ रुपए

सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में बेसल-3 अनुकूल बांड, राइट्स इश्यू और तरजीही आवंटन समेत विभिन्न जरिए से 4,300 करोड़ रुपए जुटाएगा। सिंडिकेट बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया, निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 1,700 करोड़ रुपए की शेयर पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है।

बैंक ने कहा, निदेशक मंडल ने 2016-17 के दौरान 1,000 करोड़ रुपए तक के बेसल-3 अनुकूल अतिरिक्त टायर-1 बांड और 1,600 करोड़ रुपए तक के टायर-टू बांड जारी करने की भी मंजूरी दी। सिंडिकेट बैंक को मार्च की तिमाही में एनपीए और आकस्मिक मदों के लिए पूंजी प्रावधान तिगुना करने के मद्देनजर 2,158 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement