नयी दिल्ली। अगर आप भी म्यूचुअल फंड के जरिए शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बाजार नियामक सेबी ने घोषणा करते हुए कहा कि श्रेई म्यूचुअल फंड अब म्यूचुअल फंड के रूप में अस्तित्व में नहीं है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, श्रेई म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने नियामक को सूचित किया था कि वे श्रेई म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड (आईडीएफ) को दिए गए पंजीकरण को लौटाना चाहते हैं।
नियामक ने श्रेई म्यूचुअल फंड के पंजीकरण के प्रमाण पत्र को वापस करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। सेबी ने कहा, ‘‘नतीजतन, श्रेई म्यूचुअल फंड 22 अक्टूबर, 2021 से म्यूचुअल फंड के रूप में मौजूद नहीं है।’’
नायका का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा
ब्यूटी केयर से जुड़े उत्पाद नायका के लिये ऑनलाइन मार्केटप्लेस चलाने वाली, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 28 नवंबर को आएगा। आईपीओ के लिये कीमत दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। विवरण पुस्तिका के अनुसार आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिये आवेदन एक नवंबर तक दिये जा सकेंगे। आईपीओ में 630 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम तथा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 4.19 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी को आईपीओ के लिए 11 अक्टूबर को सेबी की मंजूरी मिली थी। कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।
पेटीएम को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली
डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। इस प्रक्रिया से जुड़े एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत तक शेयर बाजार में उतरेगी और वह तेजी से सूचीबद्ध होने के लिए आईपीओ से पहले शेयर बिक्री को छोड़ने की योजना बना रही है। सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘‘सेबी ने पेटीएम के आईपीओ को मंजूरी दे दी है।’’