Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Pre-Summer Sale: स्पाइसजेट से 599 रुपए में हवाई सफर का मौका, 25 फरवरी तक टिकटों की होगी बुकिंग

Pre-Summer Sale: स्पाइसजेट से 599 रुपए में हवाई सफर का मौका, 25 फरवरी तक टिकटों की होगी बुकिंग

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट गर्मी की छुट्टी से पहले सस्ते हवाई सफर के लिए ऑफर लेकर आई है। इसके तहत आप 599 रुपए के बेस फेयर पर डोमेस्टिक हवाई सफर कर सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Updated : February 24, 2016 9:09 IST
Pre-Summer Sale: स्पाइसजेट से 599 रुपए में हवाई सफर का मौका, 25 फरवरी तक टिकटों की होगी बुकिंग
Pre-Summer Sale: स्पाइसजेट से 599 रुपए में हवाई सफर का मौका, 25 फरवरी तक टिकटों की होगी बुकिंग

नई दिल्ली। बजट एयरलाइन स्पाइसजेट गर्मी की छुट्टी से पहले सस्ते हवाई सफर के लिए ऑफर लेकर आई है। इसके तहत आप 599 रुपए के बेस फेयर पर डोमेस्टिक हवाई सफर कर सकते हैं। ये ऑफर 3 दिन के लिए है, जो 23 से लेकर 25 फरवरी तक चलेगा। इस सेल में छूट पाने के लिए आपकी यात्रा 1 मार्च से 13 अप्रैल के बीच होनी चाहिए। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। साथ ही किराए में छूट वन वे ट्रिप पर ही दी जाएगी वो भी ऐसी फ्लाइट पर जो नॉन स्टॉप हो।

599 रुपए में हवाई सफर का मौका

स्पाइसजेट डोमेस्टिक उड़ानों के लिए बेस फेयर 599 रुपए में ऑफर लेकर आई है। इस बेस फेयर पर ग्राहकों को टैक्स अलग से देना होगा। बेस प्राइज सिर्फ एक तरफ का होगा, वापसी के लिए अलग बुकिंग करानी होगी। यह ऑफर कुछ चुनिंदा रूट्स के लिए होगा। हालांकि, यह नहीं पता चल पाया कि‍ कि‍न रूटों के लि‍ए यह ऑफर होगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इस स्कीम में शामिल नहीं किया गया है। ऑफर के तहत 23 फरवरी से 25 फरवरी की मध्य रात्रि तक बुकिंग की जा सकेगी।

ऐसे कर सकेंगे टिकट की बुकिंग

स्पाइसजेट के ऑफर के तहत टिकटों की बुकिंग www.spicejet.com के साथ स्पांइसजेट के ऐप और ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल और ट्रैवल एजेंट के जरिए की जा सकती है। इसके अलावा स्पाइस जेट के ट्रैवल पार्टनर की साइट पर भी बुकिंग की सुविधा है। बुकिंग को कैंसिल करने पर किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा। हालांकि, बेस प्राइस पर लगने वाला टैक्स रिफंडेबल होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement