Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ 225 फीसदी बढ़ा

स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ 225 फीसदी बढ़ा

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि 2015-16 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 225.09 फीसदी बढ़ा।

Abhishek Shrivastava
Published : May 19, 2016 19:20 IST
स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ 225 फीसदी बढ़ा, चौथी तिमाही में हुआ 73 करोड़ रुपए का मुनाफा
स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ 225 फीसदी बढ़ा, चौथी तिमाही में हुआ 73 करोड़ रुपए का मुनाफा

मुंबई| किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि 2015-16 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 225.09 फीसदी बढ़ा। कंपनी के मुताबिक, चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 73.18 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 22.51 करोड़ रुपए था।

उल्लेखनीय है कि आलोच्य अवधि में अपने बेड़े की विश्वसनीयता बढ़ाने पर एक मुश्त 173 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी कंपनी ने शुद्ध लाभ में यह वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के बयान के मुताबिक, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, “गत वर्ष हमने संकट में डूबी कंपनी अपने हाथ में ली थी। हमें खुशी है कि वित्तीय और संचालन दोनों ही मोर्चो पर हमने काफी प्रगति की है और अपने बैलेंस शीट में काफी सुधार किया है।”

यह भी पढ़ें- स्पाइस जेट करेगी अपने कर्मचारियों पर तोहफों की बारिश, अधिकारियों को देगी 30 लाख रुपए से भी महंगी कार

सिंह ने कहा, “एक मुश्त खर्च करके हमने विरासत में मिले सभी मुद्दे का समाधान कर दिया है और साफ रास्ते पर अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।” आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल संचालन आय 86.49 फीसदी बढ़कर 1,474.98 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले 790.90 करोड़ रुपए थी।

यह भी पढ़ें- SpiceJet Special Offer: मात्र 511 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, 17 से 19 मई तक होगी टिकटों की बुकिंग

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement