Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 100 विमान रखने वाली चौथी भारतीय विमानन कंपनी बनी Spicejet, जानिए बेड़े में हैं कौन-कौन से विमान

100 विमान रखने वाली चौथी भारतीय विमानन कंपनी बनी Spicejet, जानिए बेड़े में हैं कौन-कौन से विमान

घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के बेड़ में 100वां प्लेन शामिल किया गया है। स्पाइसजेट चौथी ऐसी भारतीय कंपनी है जिसके विमानों की संख्या 100 तक पहुंच गई है।

Edited by: India TV Business Desk
Published : May 27, 2019 14:45 IST
SpiceJet

SpiceJet

नई दिल्ली। घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने बेड़े में एक बोइंग 737 विमान शामिल करने की रविवार को घोषणा की। इससे कंपनी के बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंच गई। स्पाइसजेट चौथी ऐसी भारतीय कंपनी है जिसके बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंची है। इससे पहले एयरइंडिया, बंद पड़ी जेट एयरवेज और इंडिगो के बेड़े में 100 से अधिक विमान रहे।

केवल अप्रैल में जोड़े 23 विमान

मौजूदा समय में आठ घरेलू विमानन कंपनियों एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तार, एयर एशिया और एलायंस के पास संयुक्त तौर पर 595 विमान हैं। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि उसने सिर्फ पिछले महीने में ही 23 विमान बेड़े में जोड़े हैं।

2014 में बंद होने के कगार पर थी SpiceJet

कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने बेड़े में 100वां विमान शामिल करने के बारे में कहा कि किसने सोचा होगा कि जो स्पाइसजेट दिसंबर 2014 में बंद होने के कगार पर थी, 2019 में उसके बेड़े में 100 विमान शामिल होंगे। कंपनी के पास अब 68 बोइंग 737 विमान, 30 बॉमबार्डियर क्यू-400 विमान और दो बी 737 फ्राइटर विमान हैं। वह अभी औसतन 62 जगहों के लिए रोजाना 575 उड़ानों का परिचालन करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement