Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Spicy Summer Sale: स्पाइसजेट की समर सेल शुरू, सिर्फ 799 रुपए में कीजिए हवाई सफर

Spicy Summer Sale: स्पाइसजेट की समर सेल शुरू, सिर्फ 799 रुपए में कीजिए हवाई सफर

स्पाइसजेट ने 'स्पाइसी समर सेल' (Spicy Summer Sale) की घोषणा की है। स्पाइसजेट ने 9 जून से सस्ते टिकट की स्कीम लॉन्च कर रखी है जो 18 जून को खत्म हो जाएगी।

Ankit Tyagi
Published on: June 17, 2017 11:01 IST
Spicy Summer Sale: स्पाइसजेट की समर सेल शुरू, सिर्फ 799 रुपए में कीजिए हवाई सफर- India TV Paisa
Spicy Summer Sale: स्पाइसजेट की समर सेल शुरू, सिर्फ 799 रुपए में कीजिए हवाई सफर

नई दिल्ली। देश में सस्ते हवाई सफर कराने वाली कंपनी SpiceJet ने यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है। स्पाइसजेट ने ‘स्पाइसी समर सेल’ (Spicy Summer Sale) की घोषणा की है। स्पाइसजेट ने 9 जून से सस्ते टिकट की स्कीम लॉन्च कर रखी है जो 18 जून को खत्म हो जाएगी। जिन्हें 26 जून से 14 सितंबर के बीच यात्रा करना हो, वह स्पाइसी समर सेल के तहत 799 रुपये से शुरू हो रहे टिकट बुक करवा सकते हैं। आपको बता दें कि हाल में गोएयर और विस्तारा जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों ने भी 899 रुपए और 849 रुपए में टिकट बुकिंग का ऑफर दे चुकी हैं।यह भी पढ़े: अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 15 फीसदी बढ़ी, इंडिगो बनी लोगों की पहली पसंद

कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत शुरू होंगी नई फ्लाइट

कंपनी सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत अगले महीने ही मुंबई से पोरबंदर और कांडला के बीच दो नई डेली डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करेगी। स्पाइसजेट अभी हर दिन 39 घरेलू और 7 विदेशी रूटों पर औसतन 364 उड़ानें संचालित कर रहा है।यह भी पढ़े: लीज पर विमान की आपूर्ति करने वालों को जांच में जानकारी उपलब्ध कराने के नियम बनाए जाएं: AAIB

1 जुलाई से 8 नए रुट्स उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स

1 जुलाई से आठ नए डायरेक्ट फ्लाइट्स और मेट्रो एवं नॉन-मेट्रो सिटीज को जोड़नेवाली एक कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करने का ऐलान कर चुकी है। इसके तहत कंपनी हैदराबाद-जयपुर, जयपुर-गुवाहाटी और हैदराबाद-चंडीगढ़ रूटों पर नई डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करेगी। इसके अलावा, पटना-मुंबई, पटना-कोलकाता, पटना-हैदराबाद और पटना-बेंगुलुरु रूटों पर भी रोज डायरेक्ट फ्लाट्स का संचालन शुरू किया जाएगा। यह भी पढ़े: Air India में 51 फीसदी हिस्सा बेचने की तैयारी, सरकार इसलिए उठा रही है ये कदम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement