Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Spicejet ने बोइंग के साथ किया 205 जहाज खरीदने का समझौता, 1.5 लाख करोड़ रुपए में होगा सौदा

Spicejet ने बोइंग के साथ किया 205 जहाज खरीदने का समझौता, 1.5 लाख करोड़ रुपए में होगा सौदा

घरेलू एयरलाइंस कंपनी Spicejet ने 205 बोइंग एयरक्राफ्ट खरीदने का समझौता बोइंग के साथ किया है। इस सौदे का कुल मूल्‍य 1,50,000 करोड़ रुपए (22 अरब डॉलर) है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 13, 2017 14:37 IST
Spicejet ने बोइंग के साथ किया 205 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का समझौता, 1.5 लाख करोड़ रुपए में होगा सौदा
Spicejet ने बोइंग के साथ किया 205 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का समझौता, 1.5 लाख करोड़ रुपए में होगा सौदा

नई दिल्‍ली। घरेलू एयरलाइंस कंपनी स्‍पाइसजेट (Spicejet) ने 205 बोइंग एयरक्राफ्ट खरीदने का समझौता बोइंग के साथ किया है। इस सौदे का कुल मूल्‍य 1,50,000 करोड़ रुपए (22 अरब डॉलर) है। यह भारतीय विमानन क्षेत्र में बड़े सौदों में से एक है।

इस सौदे की घोषणा करते हुए स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि

कुल 205 विमानों का मूल्य 1,50,000 करोड़ रुपए (22 अरब डॉलर) है। यह भारतीय विमानन क्षेत्र में हुए बड़े सौदों में से एक है। स्पाइसजेट के लिए यह बड़ा सौदा है।

  • फिलहाल एयरलाइन के पास अगली पीढ़ी के 32  बी737एस और 17 बॉमबार्डियर क्यू400एस विमान हैं।

बोइंग कंपनी के उपाध्यक्ष रे कार्नर ने कहा,

हम 205 विमानों तक की प्रतिबद्धता के लिए स्पाइसजेट के साथ एक दशक से अधिक समय की भागीदारी से सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

  • सिंह ने कहा कि कंपनी सौदे के वित्त पोषण के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार करेगी।
  • नए एयरक्राफ्ट 2018 से 2024 के दौरान डिलेवर्ड किए जाएंगे।
  • नए विमान 20 प्रतिशत कम ईंधन खपत करेंगे और इससे कंपनी को लागत कम करने में मदद मिलेगी तथा प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी।
  • सिंह ने कहा, यह 22 अरब डॉलर मूल्य के 205 विमान खरीदने के लिए एक समग्र समझौता है।
  • उन्होंने कहा कि हमारा जोर एयरलाइन को एक जवाबदेह और लाभदायक कंपनी के रूप से आगे बढ़ाने पर है।
  • सौदे के वित्त पोषण तथा ऋण-इक्विटी अनुपात के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इक्विटी में कोई कमी नहीं होगी और बही-खाता मजबूत रहेगा।
  • चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 59 करोड़ रुपए का लाभ हुआ, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 29 करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement