नई दिल्ली। देश में सस्ते हवाई सफर कराने वाली कंपनी SpiceJet ने मानसून ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत जम्मू- श्रीनगर का टिकट 699 रुपए में उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत (28 जून) से लेकर 4 जुलाई तक टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऑफर में बुक किए गए टिकट पर 14 जुलाई से लेकर 24 मार्च 2018 तक यात्रा कर सकते हैं। आपको बता दें कि HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर फ्री मील और पहले चैक इन की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा बंपर प्राइज में स्पाइसजेट एक लकी विजेता को दो लोगों का 7 दिन और 8 रात के लिए यूरोप का टूर पैकेज फ्री देगी।
जानिए किस हवाई रुट पर कितना लगेगा टिकट
दिल्ली से जयपुर के लिए 1094 रुपये, दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए 1,199 रुपए देने होंगे। दिल्ली से अमृतसर के लिए 1,199 रुपए, दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 1,799 रुपए, दिल्ली से मुंबई के लिए 2,100 रुपए देने होंगे।
दिल्ली से पूणे के लिए 2,399 रुपए, दिल्ली से हैदराबाद के लिए 2,399 रुपए, दिल्ली से बागडोगरा के लिए 2,699 रुपए, दिल्ली से कोलकाता के लिए 2,548 रुपए, दिल्ली से बेंगलुरू के लिए 2,700 रुपए, दिल्ली से गोवा के लिए 2,700 रुपए, दिल्ली से गुवाहाटी के लिए 4,709 रुपए, दिल्ली से चैन्नई के लिए 2,849 रुपए, दिल्ली से देहरादून के लिए 1,349 रुपए, दिल्ली से वाराणसी के लिए 1649 रुपएऔर दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के लिए 6,174 रुपएमें टिकट दिया जा रहा है।
फ्री हॉलिडे पैकेज का भी ऑफर
स्पाइसजेट की ओर से मानूसन ऑफर के तहत टिकट बुक कराने वाले एक लकी विजेता को दो लोगों के लिए यूरोप में 7 रातें 8 दिन का फ्री हॉलिडे पैकेज दिया जाएगा। इसके अलावा, एक लकी विजेता को हर दिन कपल के लिए 3 रात और 4 दिन का फ्री हॉलिडे पैकेज (फ्लाइट और होटल) दिया जाएगा।-ये पैकेज दुबई, बैंकॉक, कोलंबो, मस्कट में से किसी एक जगह के लिए होगा।यह भी पढ़े: अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 15 फीसदी बढ़ी, इंडिगो बनी लोगों की पहली पसंद
स्पाइसजेट की वेबसाइट पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड्स के जरिए बुकिंग कराने पर खाना और चेक-इन फ्री में दिया जा रहा है।स्पाइसमैक्स एचडीएफसी ऑफर: एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ स्पाइसमैक्स पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है।यह भी पढ़े: लीज पर विमान की आपूर्ति करने वालों को जांच में जानकारी उपलब्ध कराने के नियम बनाए जाएं: AAIB
नियम व शर्तें
स्पाइसजेट के पास सभी नियमों और शर्तों को बदलने या मोडिफाई करने का अधिकार है। स्पाइसजेट के पास ऑफर को विदड्रॉ या कैंसिल करने का भी अधिकार है। कस्टमर या ट्रैवल एजेंट की ओर से ऑफर का किसी प्रकार का गलत इस्तेमाल करने पर स्पाइसजेट के पास ऑफर को कैंसिल करने का अधिकार है।
किसी भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग संबंधित दावों के लिए कस्टमर्स अपने संबंधित बैंक से संपर्क करें।किसी भी मोबाइल वॉलेट संबंधित क्लेम के लिए कस्टमर को मोबाइल वॉलेट कंपनी ने संपर्क करना चाहिए। वाउचर्स को बुकिंग कराने की तारीख के 15 दिन बाद ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।