नई दिल्ली। लो-कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट ने मानसून बोनांजा सेल शुरू करने की घोषणा की है। इस सेल के तहत डोमेस्टिक नेटवर्क पर कंपनी एक तरफ का बेस फेयर 444 रुपए वसूल रही है। यह किराया कंपनी के नॉन-स्टॉप और वाया फ्लाइट्स पर लागू होगा। इस बेस फेयर के अलावा यात्रियों को टैक्स का अलग से भुगतान करना होगा।
444 रुपए का वन-वे बेस फेयर जम्मू-श्रीनगर, अहमदाबाद-मुंबई, मुंबई-गोवा, दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-अमृतसर रूट के लिए प्रभावी होगा। कंपनी ने कहा है कि यात्रा की दूरी और फ्लाइट शेड्यूल तथा समय के मुताबिक अलग-अलग सेक्टर के किरायों में अंतर हो सकता है और यह नियामकी मंजूरी और बदलावों पर निर्भर करेगा।
पांच दिन तक चलने वाली यह सेल बुधवार से शुरू हुई है और यह 26 जून 2016 की मध्य रात्रि तक चालू रहेगी। इस दौरान बुक किए गए टिकटों पर 1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 के दौरान यात्रा की जा सकेगी। यह टिकट स्पाइसजेट के डोमेस्टिक नेटवर्क पर केवल नॉन-स्टॉप और वाया फ्लाइट्स के लिए ही मान्य होंगे।
टेक महिंद्रा ने किया ब्रिटेन की बीआईओ एजेंसी का अधिग्रहण
टेक महिंद्रा ने कहा कि उसने ब्रिटेन की बीआईओ एजेंसी (बीआईओ) का 4.5 करोड़ पाउंड के नकदी सौदे में अधिग्रहण किया, जिससे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी को अपने डिजिटल सेवा पोर्टफोलियो के विस्तार में मदद मिलेगी। टेक महिंद्रा ने एक बयान में कहा, नकदी सौदे में महिंद्रा बीआईओ का के 100 फीसदी शेयरों का अधिग्रहण करेगी।
टेक महिंद्रा ने कहा कि यह सौदा जुलाई 2016 के पहले सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। अप्रैल 2006 में बनी कंपनी बीआईओ की आय 2015-16 में बढ़कर 1.25 करोड़ पाउंड हो गई, जो 2014-15 में 73 लाख पाउंड थी। कंपनी के वित्तीय सेवा, खुदरा, संपत्ति, यात्रा और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सेवा ब्रांड हैं।