Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SpiceJet के साथ कीजिए सिर्फ 777 रुपए में हवाई सफर, 25 फरवरी तक करा सकते है बुकिंग

SpiceJet के साथ कीजिए सिर्फ 777 रुपए में हवाई सफर, 25 फरवरी तक करा सकते है बुकिंग

SpiceJet ने यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है। इस नए ऑफर के तहत सिर्फ 777 रुपए (सभी करों सहित) में हवाई सफर कर सकते हैं।

Ankit Tyagi
Updated : February 22, 2017 11:23 IST
SpiceJet के साथ कीजिए सिर्फ 777 रुपए में हवाई सफर, 25 फरवरी तक करा सकते है बुकिंग
SpiceJet के साथ कीजिए सिर्फ 777 रुपए में हवाई सफर, 25 फरवरी तक करा सकते है बुकिंग

नई दिल्ली। देश में सस्ते हवाई सफर कराने वाली कंपनी SpiceJet ने यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है। इस नए ऑफर के तहत सिर्फ 777 रुपए (सभी करों सहित) में हवाई सफर कर सकते हैं। एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट के नए विज्ञापन के मुताबिक 777 रुपए से शुरू होने वाली यह सेल 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक चलेगी। यात्री के इस ऑफर के तहत 22 से 25 फरवरी के बीच टिकट बुक करके 9 मार्च से 13 अप्रैल 2017 के बीच यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या दिसंबर में 24 प्रतिशत बढ़ी, 95.52 लाख लोगों ने की हवाई यात्रा

एविएशन कंपनी इसलिए देती है ये ऑफर 

  • स्पाइसजेट का यह ऑफर होली में छुट्टियां मनाने या फिर घर जाने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • इसके जरिए टिकट बुक कराकर होली या फिर उसके बाद भी सस्ती यात्रा की जा सकती है।
  • आपको बता दें कि भारतीय एविएशन मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने के लिहाज से एयरलाइंस कंपनी नए साल से कस्टमरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई आकर्षक स्कीम्स और डिस्काउंट ला रही है।
  • आईएटीआईए के मुताबिक साल 2016 में भारतीय एविएशन क्षेत्र में घरेलू हवाई यात्रा में 23.3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़े: टैक्‍सपेयर्स को धमकी, चेतावनी और शोकॉज नोटिस नहीं देगा IT विभाग, CBDT ने दिए सख्‍त निर्देश

ये हैं शर्तें 

  • स्पाइसजेट की वेबसाइट के मुताबिक यह ऑफर केवल वन-वे फेयर पर उपलब्ध है।
  • यह ऑफर ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं होगा।
  • ऑफर केवल घरेलू फ्लाइट्स पर लागू होगा।
  • स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट को कैंसल कराया जा सकता है। जिसमें कुछ करों को काटकर बाकी पैसे कस्टर्म्स को रिफंड कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: EPFO का बड़ा फैसला, अब किसी भी जरूरत के लिए PF विदड्रॉल सिर्फ एक कॉमन फॉर्म से होगा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement