Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SpiceJet किराये पर लेगी 16 बोइंग 737-800 NG विमान, यात्रियों की मुश्किल होगी कम

SpiceJet किराये पर लेगी 16 बोइंग 737-800 NG विमान, यात्रियों की मुश्किल होगी कम

कंपनी ने विमानों का आयात करने के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाण-पत्र के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के पास आवेदन किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: April 12, 2019 13:38 IST
SpiceJet - India TV Paisa
Photo:SPICEJET

SpiceJet announced to induct new aircraft to reduce flight cancellations

नई दिल्ली। जेट एयरवेज के हवाई जहाजों के लगातार बंद होने की खबरों के बीच हवाई सेवा प्रदाता स्पाइसजेट ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उड़ान रद्द होने की समस्‍या को कम करने और अंतरराष्‍ट्रीय एवं घरेलू स्‍तर पर अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए वह अपने बेड़े में 16 नए विमान शामिल करेगी।

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है कि वह अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 एनजी विमानों को शामिल करेगी। सभी विमान ड्राई लीज (बिना चालक दल के विमान पट्टे पर लेने की व्यवस्था) के तहत लिए जाएंगे। कंपनी ने विमानों का आयात करने के लिए आवश्‍यक अनापत्ति प्रमाण-पत्र के लिए डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के पास आवेदन किया है।  

इस व्यवस्था के तहत, पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी बिना चालक दल के किसी एयरलाइन को विमान किराये पर देती है जबकि वेट लीज के तहत पूरे चालक दल के साथ विमान पट्टे पर दिया जाता है। एयरलाइन ने कहा कि स्पाइसजेट बिना चालक दल के विमान किराये पर लेने की व्यवस्था के तहत अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 एनजी विमान शामिल करेगी। विमानों के आयात के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पास अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए आवेदन किया गया है।

कंपनी ने कहा कि नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद, अगले दस दिन में स्पाइसजेट के बेड़े में विमान शामिल होने लगेंगे। स्पाइसजेट ने कहा कि इससे न सिर्फ उड़ानों के रद्द होने की समस्या को दूर किया जा सकेगा बल्कि हमें इससे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। 

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि यह बोइंग 737 एस की पहली लॉट है, जिसे एयरलाइन अपने बेड़े में शामिल कर रही है। उन्होंने कहा कि विमानन क्षमता में अचानक गिरावट से विमानन क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण माहौल बन गया है। स्पाइसजेट क्षमता को बढ़ाने और यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्पाइसजेट की ओर से यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब उड़ानों की संख्या में तेज गिरावट के चलते हवाई सफर के किराये में वृद्धि हो रही है। वित्तीय संकट में फंसी जेट एयरवेज के बेड़े के करीब 90 प्रतिशत विमान परिचालन से बाहर होने के कारण उड़ान रद्द होने की समस्या खड़ी हुई है। किराये का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से जेट एयरवेज विमान खड़े करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement