Saturday, January 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Spectrum नीलामी हुई शुरू, 3.92 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम को बिक्री के लिए किया गया है पेश

Spectrum नीलामी हुई शुरू, 3.92 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम को बिक्री के लिए किया गया है पेश

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 13,475 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि (ईएमडी) जमा कराई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 01, 2021 16:40 IST
Latest News Private sector telecom companies Reliance Jio, Bhartiya Airtel and Vodafone Idea have de
Photo:FILE PHOTO

Spectrum auctions underway; radiowaves valued at Rs 3.92 lakh crore up for bidding

नई दिल्‍ली। भारत में टेलीकॉम सर्विस को बेहतर बनाने के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी (Spectrum auction) सोमवार को शुरू हो गई है। इस नीलामी में कुल 3.92 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,251.25 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को बिक्री के लिए रखा गया है। उद्योग सूत्रों ने बताया कि मोबाइल सेवाओं के लिए सात फ्रीक्वेंसी बैंड 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज में स्पेक्ट्रम की नीलामी अभी जारी है।

हालांकि, स्पेक्ट्रम की मौजूदा दौर की नीलामी में 3300-3600 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी शामिल नहीं है। यह स्पेक्ट्रम 5जी सेवाओं के लिए इस्तेमाल होना है। इसके लिए नीलामी बाद में आयोजित की जाएगी। सफल बोलीदाताओं के पास पूरी बोली की राशि का भुगतान एक बार में करने या एक निश्चित राशि यानी 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज में जीते गए स्पेक्ट्रम के लिए 25 प्रतिशत का भुगतान शुरू में करने का विकल्प होगा। इसके अलावा बोलीदाताओं को 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज में हासिल स्पेक्ट्रम के लिए एकबारगी 50 प्रतिशत भुगतान करना होगा। शेष राशि का भुगतान दो साल की रोक के बाद अधिकतम 16 मासिक किस्तों (ईएमआई) में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: State Bank Of India ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Home Loan पर ब्‍याज दर और घटाई

इस नीलामी में हासिल स्पेक्ट्रम की वैधता 20 साल की होगी। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 13,475 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि (ईएमडी) जमा कराई है। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो, जिसके पास 1.79 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति है, ने नीलामी के लिए सबसे अधिक 10,000 करोड़ रुपये का ईएमडी जमा कराया है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan से ज्‍यादा KALIA स्‍कीम में मिलता है किसानों को पैसा, ब्‍याज मुक्‍त ऋण की भी है सुविधा

बाजार विश्‍लेषकों का कहना है जियो की ईएमडी राशि इस बात का संकेत है कि वह नीलामी में सबसे ज्‍यादा स्‍पेक्‍ट्रम खरीदना चाहती है। 71,303 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति वाली भारती एयरटेल ने 3000 करोड़ रुपये ईएमडी जमा कराया है, जबकि 43,474 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति वाली वोडाफोन आइडिया ने 475 करोड़ रुपये का ईएमडी जमा किया है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki के इस वाहन की बिक्री फरवरी में 500 प्रतिशत बढ़ी....

यह भी पढ़ें: LPG ग्राहकों को एक और बड़ा झटका, आज गैस सिलेंडर के दाम में फिर बढ़त

यह भी पढ़ें: आज से मिल रहा है सस्ते में सोना खरीदने का मौका, अगर निवेश की है योजना तो न छोड़े ये ऑफर

यह भी पढ़ें: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी Bill Gates करते हैं Android फोन का इस्‍तेमाल, बताई इसके पीछे की वजह

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement