Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SP Group उठाएगा covid-19 के तहत मिलने वाले लोन रिस्‍ट्रक्‍चरिंग का लाभ, करेगा 10,900 करोड़ रुपए का ऋण पुनर्गठन

SP Group उठाएगा covid-19 के तहत मिलने वाले लोन रिस्‍ट्रक्‍चरिंग का लाभ, करेगा 10,900 करोड़ रुपए का ऋण पुनर्गठन

टाटा ने 5 सितंबर को उच्चतम न्यायालय पहुंचकर एसपी समूह की टाटा संस में 18.37 प्रतिशत हिस्सेदारी के एक हिस्से के बदले में कर्ज जुटाने की पहल को रोकने की याचिका दायर की।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 26, 2020 8:20 IST
SP Group to recast Rs 10,900-cr debt under COVID-19 resolution framework- India TV Paisa
Photo:MINT

SP Group to recast Rs 10,900-cr debt under COVID-19 resolution framework

नई दिल्‍ली। शापूरजी पलोनजी समूह (एसपी ग्रुप) कोरोना वायरस महामारी को लेकर पेश समाधान योजना के तहत 10,900 करोड़ रुपए के अपने ऋण का पुनर्गठन करेगा। कंपनी के एक अधिकारी ने यह कहा। एसपी समूह ने हाल ही में टाटा समूह से बाहर निकलने का निर्णय लिया है। अधिकारी ने कहा कि केवी कामथ पैनल की रिपोर्ट को स्वीकार करने के बाद रिजर्व बैंक द्वारा अनुमोदित एकमुश्त ऋण पुनर्गठन योजना के तहत राहत मांगी जा रही है।

इस सुविधा में वित्तीय रूप से तनावग्रस्त कंपनियों को दो साल के लिए अपने ऋण को टालने की अनुमति है। अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि 150 साल पुरानी शापूरजी पलोनजी ग्रुप की होल्डिंग कंपनी शापूरजी पलोनजी कंस्ट्रक्शन रिजर्व बैंक द्वारा अनुमोदित कोविड-19 समाधान ढांचे के तहत एकमुश्त ऋण पुनर्गठन के माध्यम से 10,900 करोड़ रुपए के अपने ऋण का पुनर्गठन करना चाहती है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब टाटा ने 5 सितंबर को उच्चतम न्यायालय पहुंचकर एसपी समूह की टाटा संस में 18.37 प्रतिशत हिस्सेदारी के एक हिस्से के बदले में कर्ज जुटाने की पहल को रोकने की याचिका दायर की है। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्‍चतम न्‍यायालय ने एसपी ग्रुप के ऋण जुटाने के कार्यक्रम पर स्‍थगन लगा दिया है और अब इस मामले की अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement