नई दिल्ली: सोना खरीदारी करने को लेकर अच्छी खबर आई है। सरकार ने गोल्ड बांड के कीमत तय कर दी है। सरकार के इस फैसले के बाद सोना खरीदारों को राहत मिल सकती है। सरकारी गोल्ड बांड योजना में बांड का नया निर्गम मूल्य 4,662 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकारी स्वर्ण बांड 2020-21 (श्रृंखला 12वीं) की बिक्री 1-5 मार्च,2021 के बीच की जाएगी। वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक से परामर्श कर के ऑनलाइन खरीद करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का निर्णय किया है। ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम सोने का बांड 4,612 रुपये की दर पर जारी किया जाएगा।
पढ़ें- Jio का बड़ा ऐलान, 2 साल तक Free मिलेगी सभी सेवाएं और फोन
पढ़ें- FASTag से सरकार के पास आया रिकार्ड तोड़ पैसा, जानें कितनी हुई कमाई
सोना खरीदना हुआ सस्ता, लगातार तीन दिन कीमत घटने से इतना रह गया दाम
वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये की विनिमय दर के कमजोर होने के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 342 रुपये घटकर 45,599 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2007 रुपये टूटकर 67,419 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले गुरुवार को सोना 45,941 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी की कीमत आज 2007 रुपये घटकर 67,419 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 69,426 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। उल्लेखनीय है कि पिछले लगातार तीन दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही हे।
पढ़ें- बाजार में बहुत बड़ी गिरावट से हाहाकार, देखें कितने लाख करोड़ रुपए हुए स्वाहा
पढ़ें- Indian Rupee का 19 महीने का सबसे बुरा दिन, जानें कितना गिरा रुपया
24 फरवरी को सोना 148 रुपये घटकर 46,307 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया था। इसके बाद 25 फरवरी को इसका दाम 358 रुपये गिरकर 45,959 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। आज 26 फरवरी को सोने का भाव और 342 रुपये टूटकर 45,599 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इन तीन दिनों में सोने में कुल 848 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आ चुकी है।
पढ़ें- 5 किलो वाला LPG सिलेंडर सीधे अपने घर मंगाने का सबसे आसान तरीका
पढ़ें- घर बैठे Paytm से ऐसे ऑर्डर करें Fastag, देखें रिचार्ज करने का पूरा तरीका
एचडीएफसी सिक्यूरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये की विनिमय दर में कमजोरी आने के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में शुक्रवार को 342 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना कमजोरी के साथ 1760 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
पढ़ें- खुशखबरी! यूपी वालों को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत होगा बड़ा फायदा, जानें कैसे
पढ़ें- हथियार खरीदने के लिए इस देश को कर्जा देगा भारत, जानें कितने पैसे देने की हुई डील
सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) के बारे में कुछ अहम् बातें- गोल्ड बांड में आपको 2.5% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है। सोने के किसी और निवेश के तरीके में आपको ब्याज नहीं मिलता।
- अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम एक यूनिट (1 gram) खरीदनी होगी।
- आप एक 1 वर्ष (अप्रैल से मार्च) में अधिकतम 4 किलो सोने के बराबर (4000 यूनिट) गोल्ड बांड खरीद सकते हैं।
- गोल्ड बांड भारत सरकार द्वारा जारी किये जाते हैं। इसलिए आपको अपने पैसे के बारे में चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं है। गोल्ड बांड में भारत सरकार की गारंटी होती है।
- गोल्ड बांड की एक यूनिट एक ग्राम सोने के सामान होती है।
- गोल्ड बांड 8 वर्ष बाद मेच्योर होते हैं। 8 वर्ष बाद आपको उस समय के सोने के मूल्य के अनुसार पैसा लौटा दिया जाएगा।
- हालांकि गोल्ड बांड 8 वर्ष में मेच्योर होते हैं, आपके पास पांचवें, छठे और सांतवें वर्ष में निर्धारत समय पर अपने बांड वापिस दे कर अपना पैसा ले सकते हैं।
- आप गोल्ड बांड को गिरवी रख कर गोल्ड लोन भी ले सकते हैं।
- गोल्ड बांड स्टॉक एक्सचेंज पर भी लिस्ट किये जायेंगे। वहाँ से भी आप गोल्ड बांड खरीद या बेच सकते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) कैसे खरीदें?
- भारत सरकार समय-समय पर सॉवरेन गोल्ड बांड ज़ारी करती है।
- आप अपने बैंक की सहायता से या फिर अपने broker की सहायता से गोल्ड बांड खरीद सकते हैं। आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।