सियोल। दक्षिण कोरिया ने आज फॉक्सवैगन एजी के 80 मॉडलों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए कंपनी पर 1.6 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। यह जर्मनी की कार कंपनी पर उत्सर्जन धोखाधड़ी घोटाले को लेकर की गई कार्रवाई है।
दक्षिण कोरिया की सरकार ने फॉक्सवैगन के उत्सर्जन घोटाले को देखते हुए उसके प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया और उसके 80 मॉडलों की बिक्री पर रोक लगा दी। सियोल की पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि यह प्रतिबंध फॉक्सवैगन और ऑडी के 32 अलग-अलग मॉडलों पर लगाया गया है, जिसमें 18 डीजल वाहन और 14 पेट्रोल वाहन हैं। दक्षिण कोरिया में फॉक्सवैगन ज्यादातर इन्हीं वाहनों की आपूर्ति करती है।
इसके अलावा मंत्रालय ने फॉक्सवैगन पर दक्षिण कोरिया में 47 मॉडलों के पर्यावरण परीक्षण में धोखा देने को लेकर 1.6 करोड़ डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। फॉक्सवैगन ने शायद इस फैसले का अंदाजा लगा लिया था, तभी उसने पिछले हफ्ते से दक्षिण कोरिया में प्रभावित मॉडलों की बिक्री बंद कर दी थी। इन मॉडलों में ऑडी ए3 और ए6 भी शामिल है। दक्षिण कोरिया ने कंपनी को ऑडी ए4 और ए5 वाहनों को रिकॉल करने का आदेश दिया है। इनमें से कुछ इसके टीडीआई वर्जन वाले वाहन भी है, जिसकी 2014 से बिक्री की जा रही है।
फॉक्सवैगन ने भारत में एमियो की आपूर्ति शुरु की
जापान की शियोनोगी के 21 उत्पाद 1,000 करोड़ रुपए में खरीदेगी ल्यूपिन
दवा कंपनी ल्यूपिन की जापानी अनुषंगी योवा फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री ने शियोनोगी एंड कंपनी के 21 उत्पाद 15.4 अरब येन (1,000 करोड़ रुपए) में खरीदने के लिए करार किया है। इससे भारतीय कंपनी के जापान के ब्रांडेड फार्मूलेशन बाजार में प्रवेश का रास्ता खुल जाएगा।
ल्यूपिन ने बयान में कहा कि योवा ने जापान की शियोनोगी एंड कंपनी के साथ 21 सूचीबद्ध उत्पादों की खरीद के लिए रणनीतिक परिसंपत्ति अधिग्रहण करार किया है। यह करार एक दिसंबर, 2016 से प्रभावी होगा। इसके लिए कुछ शर्तों तथा नियामकीय मंजूरियों को पूरा करना होगा। करार की शर्तों के अनुसार योवा एक दिसंबर, 2016 से 21 उत्पादों की बिक्री की बुकिंग करेगी। शियोनोगी को योवा से 15.4 अरब येन मिलेंगे।