Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पोस्ट ऑफिस में भी बिकेंगे सोने के सिक्के

पोस्ट ऑफिस में भी बिकेंगे सोने के सिक्के

भारतीय सोने का सिक्का अब देश के हर कोने में आसानी से उपलब्ध होगा। इसके लिए सरकार पोस्ट ऑफिस का सहारा लेगी। एमएमटीसी-डाक विभाग जल्द एग्रीमेंट करेंगे।

Dharmender Chaudhary
Published : April 06, 2016 15:51 IST
पोस्ट ऑफिस में भी बिकेंगे सोने के सिक्के, इंडिया पोस्ट और एमएमटीसी के बीच जल्द होगा एग्रीमेंट
पोस्ट ऑफिस में भी बिकेंगे सोने के सिक्के, इंडिया पोस्ट और एमएमटीसी के बीच जल्द होगा एग्रीमेंट

नई दिल्ली। भारतीय सोने का सिक्का अब देश के हर कोने में आसानी से उपलब्ध होगा। इसके लिए सरकार पोस्ट ऑफिस का सहारा लेगी। सरकारी एजेंसी एमएमटीसी और डाक विभाग से जल्द एग्रीमेंट करने वाली है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से भी इन सिक्कों की बिक्री के लिए बात की जा रही है। इस सिक्के के एक तरफ अशोक चक्र, जबकि दूसरी ओर महात्मा गांधी की आकृति बनी है। आप पोस्ट ऑफिस से 5 और 10 ग्राम के सिक्के और 20 ग्राम बार खरीद सकेंगे। इन सिक्कों की गुणवत्ता 24 कैरेट है।

सरकारी एजेंसी सिक्के बेचने की कोशिश ऐसे समय में कर रही है, जब जनवरी-मार्च के दौरान सोने की कीमतों में 16 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। 1986 के बाद किसी तिमाही की सबसे बड़ी तेजी है। एक अधिकारी ने बताया, ‘इन सिक्कों को ढालने का काम सबसे पहले मुंबई की टकसाल ने शुरू किया था, लेकिन अब कोलकाता की टकसाल में भी यह काम शुरू हो गया है।

सरकार ने इन सिक्कों को बनाने के लिए एमएमटीसी को मंदिरों की ओर से गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत जमा कराए गए सोने का इस्तेमाल करने को भी मंजूरी दे दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते साल 5 नवंबर को यह भारतीय सोने का सिक्का जारी किया था। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह अपनी तरह का पहला सिक्का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement