नई दिल्ली। अगर आपने पासपोर्ट सिर्फ इसलिए अब तक नहीं बनवाया है कि यह काम काफी पेचीदा है तो यह खबर आपके लिए है। कुुछ दिन इंतजार कीजिए। विदेश मंत्रालय आपकी परेशानियों को खत्मक करने की योजनाा बना रहा है। जिस डाकघर से आप रेवेन्यू स्टांप की खरीदारी और रजिस्ट्री करने जाते हैं अब उसी डाकघर से अपना पासपोर्ट भी बनवा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Cash-On-Wheels: ओला कैब जल्द ही आपके घर तक पहुंचाएगी कैश, यस बैंक के साथ की साझेदारी
यह है विदेश मंत्रालय की योजना
- योजना विदेश मंत्रालय की योजना आने वाले दिनों में भारतीय डाक सेवा के ढांचे को पासपोर्ट आवेदनों और डिलिवरी सेवाओं का विस्तार करने के लिए इस्तेमाल करने के मूड में है।
- विदेश मंत्रालय टाटा कंसलटेंस सर्विसेज (TCS) के साथ भी अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना चाहती है।
- मंत्रालय चाहता है कि TCS अगले दो वर्षों तक पासपोर्ट सेवा केंद्रों का प्रबंधन करता रहे।
तस्वीरों में देखिए किन देशों के पासपोर्ट हैं सबसे पावरफुल और क्या है उनकी रैंकिंग
यह भी पढ़ें : रेल यात्रा करने वाले बुजुर्ग यात्री जल्द बनवा लें आधार कार्ड, 1 अप्रैल से रियायती टिकट के लिए अनिवार्य होगा UID
2020 तक पासपोर्ट सेवा केंद्र की जिम्मेदारी संभालेगी TCS
- TCS वर्ष 2020 तक पासपोर्ट सेवा केंद्र का जिम्मेेदारी संभालेगी।
- इस कांट्रैक्ट को वर्ष 2012 में छह वर्ष तक बढ़ाया गया था।
- विदेश मंत्रालय की ओर से सेवाओं के विस्तार के बाद रियल टाइम आवेदकों का डाटा भी सहेजा जा सकेगा।
- पासपोर्ट ऑफिसर और ज्वाइंट सेक्रेटरी अरुण चटर्जी की ओर से सेवा विस्तार से जुड़ी जानकारियों की पुष्टि की गई है।