Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IPL 9 से सोनी ने कमाए 1,200 करोड़ रुपए

IPL 9 से सोनी ने कमाए 1,200 करोड़ रुपए

IPL के नौंवें सीजन के दौरान विज्ञापन से 1,200 करोड़ रुपए की कमाई की, जो उसके पिछले साल की कमाई से 20 फीसदी अधिक है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: June 06, 2016 9:06 IST
IPL 9 में खिलाडि़यों के साथ सोनी ने भी बनाया कमाई का रिकॉर्ड, विज्ञापनों से हुई 1,200 करोड़ रुपए की आय- India TV Paisa
IPL 9 में खिलाडि़यों के साथ सोनी ने भी बनाया कमाई का रिकॉर्ड, विज्ञापनों से हुई 1,200 करोड़ रुपए की आय

मुंबई। प्रसारक कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नौंवें सीजन के दौरान विज्ञापन से 1,200 करोड़ रुपए की कमाई की, जो उसके पिछले साल की कमाई से 20 फीसदी अधिक है। IPL आठ में विज्ञापन से सोनी ने 1,000 करोड़ रुपए कर कमाई की थी। सोनी ने इस साल आईपीएल के लिए अपनी विज्ञापन दरों में 15 फीसदी का इजाफा किया था।

इसने पहली बार प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर्स की संख्या दो से बढ़ाकर तीन की गई थी। इन स्पॉन्सर्स में टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन, ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजन और पहली बार एडवर्टाइजर के तौर पर शामिल होने जा रही ओप्पो थी।

IPL की हिन्दी कॉमेंट्री सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर प्रसारित हुई, जबकि सोनी सिक्स पर तमिल, तेलुगू और बंगाली में भी कॉमेंट्री हुई। वहीं, अंग्रेजी में कॉमेंट्री सोनी ESPN और ESPN एचडी चैनलों पर हुई थी।

यह भी पढ़ें- FY16 में एयरलाइंस कंपनियों को घाटा होगा कम, हवाई यात्रियों को मिलेगा फायदा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement