Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत की कुछ कारोबारी नीतियां अभी भी अमेरिका के लिए भेदभावपूर्ण : AFTI

भारत की कुछ कारोबारी नीतियां अभी भी अमेरिका के लिए भेदभावपूर्ण : AFTI

AFTI की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अभी भी कई ऐसी नीतियां हैं, जो कि भारत में काम कर रहे अमेरिकी विनिर्माताओं और व्यवसायियों का रास्ता रोकतीं हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated on: October 25, 2015 17:44 IST
भारत की कुछ कारोबारी नीतियां अभी भी अमेरिका के लिए भेदभावपूर्ण : AFTI- India TV Paisa
भारत की कुछ कारोबारी नीतियां अभी भी अमेरिका के लिए भेदभावपूर्ण : AFTI

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार हालांकि, व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाने पर काफी ध्यान दे रही है लेकिन अभी भी उसकी कई नीतियां ऐसी हैं, जो कि भारत में काम कर रहे अमेरिकी विनिर्माताओं और व्यावसायिक कंपनियों के साथ भेदभाव करती हैं। एक अमेरिकी व्यापारिक संगठन ने यह बात कही है।

भारत में उचित व्यापार परिवेश पर नजर रखने वाली संस्था एलायंस फॉर फेयर ट्रेड विथ इंडिया (AFTI) की यह रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग (ITC) की भारत में 2014-15 के दौरान व्यापार और निवेश नीतियों पर रिपोर्ट जारी होने के एक दिन बाद आई है।  AFTI की इस रिपोर्ट में उद्योग विशेष के मामलों का विस्तृत अध्ययन किया गया है और इसमें कहा गया है कि भारत में अभी भी कई ऐसी नीतियां हैं, जो कि भारत में काम कर रहे अमेरिकी विनिर्माताओं और व्यवसायियों का रास्ता रोकतीं हैं, अथवा उनके साथ भेदभाव करतीं हैं।

AFTI ने अपनी रिपोर्ट में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यापार बढ़ाने के प्रयासों और भारत सरकार के नीतिगत मुद्दों पर बातचीत करने को सकारात्मक कदम बताया है, वहीं यह कहा गया है कि भारत के व्यावसायिक और निवेश परिवेश में सुधार लाने के लिए उल्लेखनीय सुधारों को किया जाना अभी बाकी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हम दोनों देशों के नीति-निर्माताओं के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं, जिसमें भारत में नीतियों में इस तरह सुधार हो, जिससे कि व्यापार और निवेश की रुकावटें दूर हो सकें। इसके साथ ही बौद्धिक संपदा और नवोन्मेषी माहौल बने, जिससे कि अमेरिका के साथ-साथ भारतीय व्यवसाय की भी वृद्धि हो।

यह भी पढ़ें

Make in India: अमेरिकी राष्‍ट्रपति करेंगे भारत में बने हेलीकॉप्‍टर्स में सफर, शुरू हुआ निर्माण

#ModiInRajanOut – राजन की सख्त नीतियों पर भारी पड़े PM मोदी के रिफॉर्म!

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement