Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सौर उर्जा बिजली की दर 3 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

सौर उर्जा बिजली की दर 3 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

सौर उर्जा (सोलर एनर्जी) की शुल्क दर घटकर 3 रुपए प्रति यूनिट के अब तक के रिकार्ड निम्न स्तर पर आ गई है। सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से मिली है।

Ankit Tyagi
Updated : November 30, 2016 14:28 IST
सौर उर्जा बिजली की दर 3 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
सौर उर्जा बिजली की दर 3 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

नई दिल्ली। सौर उर्जा (सोलर एनर्जी) की शुल्क दर घटकर 3 रुपए प्रति यूनिट के अब तक के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आ गई है। सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आमंत्रित निविदाओं में इस दर पर आपूर्ति की बोली एमप्लस एनर्जी सोल्यूशंस से मिली है।

ये भी पढ़े: सोलर ऊर्जा में भारत ऐसे देगा चीन को टक्कर, मोदी सरकार ने बनाई नई योजना

सौर उर्जा रिकॉर्ड तीन रुपए प्रति यूनिट के स्तर पर

  • एमप्लस एनर्जी सोल्यूशंस ने आज एक वक्तव्य में कहा कि उसने छतों पर स्थापित सौर उर्जा संयंत्र के लिए अब तक की सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की बोली लगायी है।
  • एमप्लस एनर्जी सोल्यूशंस के अुनसार उसे 10 राज्यों में 14.5 मेगावाट के सौर उर्जा संयंत्रों के अनुबंध मिले हैं।
  • इनमें तीन राज्यों में रिकॉर्ड तीन रुपए प्रति यूनिट पर सौर उर्जा देने की पेशकश की गयी है।
  • बाकी राज्यों में यह दर 5.3 से 6.2 रुपए प्रति यूनिट के दायरे में है। ये दरें 25 साल के लिए तय की गई हैं।

ये भी पढ़ें: सरकार छत पर सौर परियोजनाओं के लिए देगी 16 हजार करोड़, सौर लक्ष्य हासिल करने में होगा सहायक

किस राज्य में क्या है सौर उर्जा बिजली की दर

  • वक्तव्य के अनुसार एमप्लस ने यह बोली छत पर लगने वाले ग्रिड से जुड़ी 500 मेगावाट की सौर उर्जा परियोजना के तहत हासिल की है।
  • बोली के तहत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पुड्डुचेरी को 3 रुपए प्रति यूनिट की दर पर यह बिजली उपलब्ध होगी जबकि कर्नाटक, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को 5.56 रुपए प्रति यूनिट, राजस्थान को 5.38 रुपए यूनिट, हरियाणा को 5.76 रुपए और पंजाब को 6.20 रुपए प्रति यूनिट की दर पर बिजली उपलब्ध कराई जायेगी।

ये भी पढ़े: भारत की सौर क्षमता छह वर्ष में 6,000 मेगावाट, उर्जा क्षेत्र में संयंत्रों को स्थापित करने में बड़े देशों को टक्कर

ये भी पढ़ें- अब फ्री में लगेगा आपकी छत पर सोलर पैनल, बस करना होगा ये काम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail