Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्नैपडील और ओला में निवेश पर सॉफ्टबैंक हो हुआ नुकसान, कंपनी को लगा 2,345 करोड़ रुपए का चूना

स्नैपडील और ओला में निवेश पर सॉफ्टबैंक हो हुआ नुकसान, कंपनी को लगा 2,345 करोड़ रुपए का चूना

जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप को भारत में ओला और स्नैपडील सहित विभिन्न कंपनियों में अपने निवेश पर 35 करोड़ डालर या 2,345 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Manish Mishra
Updated : February 09, 2017 16:28 IST
स्नैपडील और ओला में निवेश पर सॉफ्टबैंक हो हुआ नुकसान, कंपनी को लगा 2,345 करोड़ रुपए का चूना
स्नैपडील और ओला में निवेश पर सॉफ्टबैंक हो हुआ नुकसान, कंपनी को लगा 2,345 करोड़ रुपए का चूना

नई दिल्ली। जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप को भारत में अपने निवेश पर 39.28 अरब येन (35 करोड़ डालर या 2,345 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है। यह निवेश बैंक ने ओला और ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील सहित विभिन्न कंपनियों में किया है।

यह भी पढ़ें :  Reliance Jio जल्द देगी सबसे सस्ती DTH सर्विस, लीक हुई सेट टॉप बॉक्स की फोटो

बट्टे खाते में डाले 2,345 करोड़ रुपए

  • सॉफ्टबैंक ने दिसंबर में समाप्त नौ महीने के अपने निवेश पर जारी वक्तव्य में अपने भारतीय निवेश पर 2,345 करोड़ रुपए को बट्टे खाते में डाल दिया है।
  • उसके भारतीय निवेश में ओला और स्नैपडील में किया गया निवेश भी शामिल है।
  • हालांकि, ये आंकड़े पिछले साल नवंबर में रिकॉर्ड किए गए उसके नुकसान से कम हैं।
  • सॉफ्टबैंक ने 30 सितंबर को समाप्त छह माह की अवधि में 58.14 अरब येन (56 करोड डालर) का निवेश नुकसान दर्ज किया था।
  • यह नुकसान जापान की मुद्रा येन के स्थानीय मुद्रा के मुकाबले मजबूत होने की वजह से हुआ।

यह भी पढ़ें : ट्रंप ने रात 3 बजे NSA से पूछा डॉलर का मजबूत होना अच्‍छा है या बुरा, इकॉनोमिस्‍ट से पूछने पर मिला जवाब

सॉफ्टबैंक ने भारत में अब तक किया दो अरब डॉलर का निवेश

  • सॉफ्टबैंक ने अक्‍टूबर 2014 में ओला में 21 करोड़ डॉलर और स्नैपडील में 62.70 करोड़ डॉलर का निवेश किया था।
  • उसने इन दोनों कंपनियों में आगे भी निवेश किया।
  • जापान के इस निवेश बैंक ने भारत में अब तक करीब दो अरब डॉलर का निवेश किया है।
  • इस साल उसने कहा कि वह अपना निवेश 5-10 साल में बढ़ाकर दस अरब डॉलर तक पहुंचाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement