नई दिल्ली। जापान के SoftBank को भारत में अपने निवेश पर 58.14 अरब येन (56 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है। SoftBank ने एप आधारित टैक्सी सेवा कंपनी Ola और ई-कामर्स कंपनी Snapdeal सहित कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है।
यह भी पढ़ें : रिटेल महंगाई और नरम पड़ने का अनुमान, सिटीग्रुप ने कहा अक्टूबर में रह सकती है 4.1 प्रतिशत
Softbank के 30 सितंबर को समाप्त छमाही के लिए जारी आय के आंकड़ों के अनुसार
भारत में SoftBank को अपने निवेश पर 58.14 अरब येन का घाटा हुआ है। इसमें ओला का परिचालन करने वाली ANI टेक्नोलॉजीज तथा ई-कामर्स वेबसाइट Snapdeal का संचालन करने वाली जैस्पर इन्फोटेक में किया गया निवेश शामिल है।
यह भी पढ़ें : सितंबर में रिटेल महंगाई घटकर 13 महीने के निचले स्तर पर, RBI को और ब्याज दरें घटाने का मिलेगा मौका
मुद्रा का उतार-चढ़ाव भी घाटे की वजह बना
- इसमें से 29.62 अरब येन का घाटा मुद्रा में उतार-चढ़ाव की वजह से हुआ है।
- SoftBank ने Ola में 21 करोड़ डॉलर तथा अक्टूबर, 2014 में Snapdeal में 62.7 करोड़ डॉलर का निवेश किया था।
- इसके बाद उसने इन कंपनियों में ही और निवेश किया।
- SoftBank ने अभी तक भारत में दो अरब डॉलर का निवेश किया है।
- कंपनी ने इसी साल कहा था कि वह अगले पांच से दस साल में भारत में अपना निवेश 10 अरब डॉलर पर पहुंचाएगी।
- पिछले महीने कंपनी ने सउदी अरब के सार्वजनिक निवेश कोष के साथ नया कोष बनाने की घोषणा की थी।
- कंपनी का इरादा अगले पांच साल में टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में 100 अरब डॉलर का निवेश करना है।
SoftBank समूह के मुख्य कार्यकारी मासायोशी सन ने नतीजों की घोषणा के बाद कहा
मेरा लक्ष्य टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री का वारेन बफे बनने का है। हम प्रौद्योगिकी क्षेत्र का बर्कशायर हैथवे बनना चाहते हैं।