Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सॉफ्टबैंक ने हाउसिंग डॉट कॉम में किया 100 करोड़ रुपए का निवेश, नई रणनीति पर काम करेगी कंपनी

सॉफ्टबैंक ने हाउसिंग डॉट कॉम में किया 100 करोड़ रुपए का निवेश, नई रणनीति पर काम करेगी कंपनी

जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक ने रियल्‍टी क्षेत्र के ऑनलाइन पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम में अतिरिक्‍त 100 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : January 21, 2016 15:36 IST
सॉफ्टबैंक ने हाउसिंग डॉट कॉम में किया 100 करोड़ रुपए का निवेश, नई रणनीति पर काम करेगी कंपनी
सॉफ्टबैंक ने हाउसिंग डॉट कॉम में किया 100 करोड़ रुपए का निवेश, नई रणनीति पर काम करेगी कंपनी

नई दिल्‍ली। जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक ने रियल्‍टी क्षेत्र के ऑनलाइन पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम में अतिरिक्‍त 100 करोड़ रुपए का निवेश किया है। मुंबई स्थित हाउसिंग डॉट कॉम ने बताया कि सॉफ्टबैंक ने अतिरिक्‍त निवेश किया है और इस 100 करोड़ के ताजा निवेश से कंपनी अपनी रणनीति और वृद्धि योजनाओं को बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सकेगी।

हालांकि, 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश प्राप्त होने के बाद कंपनी में सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी बढ़ने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सॉफ्टबैंक की इस पोर्टल कंपनी में 30 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। वर्ष 2012 में स्थापित हाउसिंग डॉट कॉम अब तक प्रमुख निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर (करीब 670 करोड़ रुपए) जुटा चुकी है। इसके प्रमुख निवेशकों में सॉफ्टबैंक, नेक्स वेंचर, फाल्कोन एज और हेलिओन वेंचर शामिल हैं। हाउसिंग डॉट कॉम के सीईओ जासोन कोठारी ने कहा कि सॉफ्टबैंक की गिनती दुनिया के सबसे बड़े सफल निवेशकों में होती है। हाउसिंग डॉट कॉम को निवेशक और सलाहकार दोनों के रूप में लगातार समर्थन हमारे लिए अमूल्य है। इससे कंपनी के प्रति उनकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का पता चलता है।

उन्होंने कहा, इस अतिरिक्त निवेश के आने से कंपनी के पास अब काफी पूंजी उपलब्ध है। इससे वह अपनी रणनीति और आर्थिक वृद्धि की योजना पर सक्रिय होकर गौर कर सकती है। हमारा विश्वास है कि 2016 कंपनी के लिए काफी अच्छा साल रहेगा। हाउसिंग डॉट कॉम की स्थापना मकानों की खरीद और बिक्री के लिए रणनीतिक तौर पर की गई है। यह क्षेत्र रियल एस्टेट का सबसे आकर्षक और व्यापक क्षेत्र है। सॉफ्टबैंक ने 2014 में भारत में एक दशक के दौरान 10 अरब डॉलर निवेश करने की योजना की घोषणा की थी। कंपनी ऑनलाइन रिटेल पोर्टल स्नैपडील में 62.70 करोड़ डॉलर का पहले ही निवेश कर चुकी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement