Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बॉस दिल्ली आ रहा है, जैसे ही फ्लाइट से उतरे उसे कूट देना... Indigo की हो रही खूब खिंचाई

बॉस दिल्ली आ रहा है, जैसे ही फ्लाइट से उतरे उसे कूट देना... Indigo की हो रही खूब खिंचाई

एक शख्स ने तो Indigo से ट्विटर पर मदद मांगी, इसके जबाव में जब Indigo ने अपने ट्विटर हेंडल @IndiGo6E से संपर्क किया तो उस शख्स का जबाव काफी मजाकिया था

Manoj Kumar @kumarman145
Published : November 09, 2017 9:53 IST
बॉस दिल्ली आ रहा है, जैसे ही फ्लाइट से उतरे उसे कूट देना… Indigo की हो रही खूब खिंचाई
बॉस दिल्ली आ रहा है, जैसे ही फ्लाइट से उतरे उसे कूट देना… Indigo की हो रही खूब खिंचाई

नई दिल्ली। घरेलू एयरलाइन कंपनी Indigo के स्टाफ का यात्री से मारपीट का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसपर सोशल मीडिया पर Indigo की जमकर खिंचाई हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इंडिगो के साथ जमकर चुटकी ले रहे हैं। @rohitchoube ट्विटर हेंडल से एक शख्स ने तो Indigo से ट्विटर पर मदद मांगी, इसके जबाव में जब Indigo ने अपने ट्विटर हेंडल @IndiGo6E से संपर्क किया तो उस शख्स का जबाव काफी मजाकिया था।

@rohitchoube ट्विटर हेंडल इस्तेमाल करने वाले शख्स ने @IndiGo6E को टैग करते हुए लिखा कि क्या वह उसकी मदद कर सकते हैं। इसके जबाव में @IndiGo6E ने कहा कि हम आपकी कैसे मदद कर सकते हैं। @rohitchoube से जवाब आया कि मेरा बॉस 3 बजे की फ्लाइट से दिल्ली आ रहा है, जैसे ही वह उतरे उसे पीट देना, साथ में शख्स ने धन्यवाद भी लिखा

indigo

गौरतलब है कि 7 नवंबर को एक वीडियो सामने आया था जिसमें इंडिगो का स्टाफ एक यात्री को जमकर पीटता हुआ दिखाई दिया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद इंडिगो को माफी मांगनी पड़ी है और साथ में दोषी स्टाफ को निकालना पड़ा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस मामले पर इंडिगो से सफाई मांगी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement