Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान में बढ़ रही है महंगाई, इमराख खान सरकार के खिलाफ लोगों में बढ़ा गुस्सा

पाकिस्तान में बढ़ रही है महंगाई, इमराख खान सरकार के खिलाफ लोगों में बढ़ा गुस्सा

डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 30 प्रतिशत तक टूट गया है और मुद्रास्फीति की दर करीब 9 प्रतिशत पर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 25, 2019 11:34 IST
Soaring prices, rising anger in Imran Khan's Pakistan- India TV Paisa
Photo:SOARING PRICES, RISING AN

Soaring prices, rising anger in Imran Khan's Pakistan

कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता में आने के करीब एक साल बाद लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल जुलाई में सत्ता में आने के बाद से खान को भुगतान संतुलन और खस्ताहाल आर्थिक स्थितियों से जूझना पड़ रहा है। वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में चीजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। 

डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 30 प्रतिशत तक टूट गया है और मुद्रास्फीति की दर करीब 9 प्रतिशत पर है। इसके अभी और बढ़ने की आशंका है। कराची की रहने वाली शमा परवीन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। 

वहीं, 60 वर्षीय मोहम्मद अशरफ ने कहा कि मुझे अपने खर्चों को पूरा करने के लिए रोजाना कम से कम 1,000 रुपए कमाने की जरूरत है। इन दिनों मैं मुश्किल से पांच-छह सौ रुपए बचा पा रहा हूं, मैं कभी-कभी सोचता हूं कि अगर मैं बीमार पड़ गया तो कैसे दवा और इलाज का खर्चा उठा पाऊंगा? मुझे लगता है कि मुझे मरना होगा।

विश्लेषकों ने चेताया कि पाकिस्तान की तेजी से बढ़ती जनसंख्या आर्थिक वृद्धि से कही आगे है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से 6 अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी मिलने के बावजूद देश को समस्याओं से फौरी तौर पर कोई राहत नहीं मिलेगी। 

इस महीने की शुरुआत में कारोबारियों ने एक दिन की हड़ताल की है और शुक्रवार को करीब 8,000 लोगों ने बढ़ती कीमतों के खिलाफ मार्च किया। 32 वर्षीय स्नातक ने एएफपी को बताया कि यह सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है, यह देश को दिन पर दिन गरीब बना रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement